Advertisment

IPL 2024 में खेलेंगे बाबर आजम! CSK के साथ हो रही बातचीत? जानें सच्चाई

IPL 2024 Babar Azam: साल 2008 ये वो पहला और आखिरी साल था, जिसके आईपीएल सीजन में पाकिस्तानी प्लेयर्स नजर आए थे.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ipl 2024 can babar azam play with csk in coming season

ipl 2024 can babar azam play with csk in coming season( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2024 Babar Azam: साल 2008 ये वो पहला और आखिरी साल था, जिसके आईपीएल सीजन में पाकिस्तानी प्लेयर्स नजर आए थे. इसके बाद किसी भी सीजन में एक भी पाकिस्तानी खिलाड़ी अभी तक यानी 16 सीजन तक नजर नहीं आया. दोनो देशों के बीच में मुंबई हमले के बाद से संबन्ध खराब होते चले गए थे. हालांकि पीसीबी ने कई बार कोशिश की कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भी आईपीएल खेलने दिया जाए. पर भारतीय सरकार के साथ बीसीसीआई भी अपने कड़े रुख पर कायम रहा. लेकिन अब आईपीएल 2024 सीजन के पहले एक बार फिर से एक खबर इस समय मार्केट में उड़ रही है कि बाबर आजम सीएसके के साथ आईपीएल के अगले सीजन में नजर आ सकते हैं. क्या है इस खबर के पीछे की सच्चाई? बताते हैं आपको.

यह भी पढ़ें: Watch: लंका प्रीमियर लीग के दौरान मैदान में घुसा सांप, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

खबर की शुरूआत होती है यहां से

सबसे पहले ये बात आती है कि ये खबर कहां से शुरू हुई. खबर शुरू होती है एक ट्विट से. जिसमें बाबर आजम को चेन्नई की ड्रेस में दिखाया गया. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर बाबर के लिए फैंस यही बात करने लगे कि धोनी के साथ इस बार बाबर खेलते हुए दिख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2024: CSK का जीत प्रतिशत सबसे अच्छा, लेकिन मुंबई ने नाम की हैं सबसे ज्यादा मुकाबले

खबर की ये है सच्चाई

हालांकि हम सभी को पता था कि ऐसा कुछ नहीं है. लेकिन फिर भी हमारी टीम ने जब बीसीसीआई के अधिकारियों से बात की, साथ में सीएसके के साथ संम्पर्क साधा, तो कोई भी सच्चाई इस खबर में नहीं मिली. यानी पूरी तरह से ये खबर फेक है. आईपीएल 2024 में बाबर केया एक भी पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं खेलने वाला है.

Source : Sports Desk

csk Babar azam IPL 2024 ipl 2024 news csk news ipl 2024 updates
Advertisment
Advertisment