IPL 2024: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. जिसके बाद टीम को पांच मैचों की T20 सीरीज खेलनी है. और फिर इसके बाद एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 होना है. आईपीएल 2023 के बाद से टीम इंडिया के कई प्लेयर चोटिल चल रहे हैं. जिसमें जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं. तो कहीं ना कहीं इस वर्ल्ड कप में एक बार फिर से आईपीएल चोट दे सकता है. वहीं आज अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप के बारे में भी जानकारी मिली है, जो ठीक आईपीएल 2024 के बाद होना है.
आईपीएल फिर बन सकता है विलेन
उसमें भी पूरे चांस है कि आईपीएल जब T20 वर्ल्ड कप से पहले कराया जाएगा तो फिर कुछ प्लेयर्स चोटिल हो सकते हैं. जिसकी वजह से T20 वर्ल्ड कप भी खतरे में पड़ सकता है. यानी पिछले आईपीएल यानी आईपीएल 2023 के जैसे आईपीएल 2024 एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए विलेन बन सकता है. अब बीसीसीआई को इसके लिए कुछ ना कुछ अच्छे कदम उठाने होंगे, नहीं तो फिर समस्या बहुत ज्यादा बड़ी हो सकती है.
ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप 2024 की तारीखें आईं सामने, 20 टीमें लेंगी हिस्सा
बड़े प्लेयर्स के लिए बनाने होंगे नियम
अगर कदम की बात करें तो बीसीसीआई को अपने बड़े प्लेयर्स को कुछ मैचों से आराम देने की जरूरत है. जो कि आईपीएल में खेलने जरूरी ना हो, अगर ऐसा किया जाता है तो कहीं ना कहीं थकान की वजह से होने वाली चोट काफी हद तक कम हो सकती हैं. साथ में फ्रेंचाइजी को भी सख्त निर्देश दिया जा सकता है कि कुछ प्लेयर्स को कुछ समय के अंतराल में ब्रेक दिया जाए. अगर ऐसा हो जाता है तो आईसीसी जैसे बड़े टूर्नामेंट में हम अपनी पूरी ताकत के साथ खेल सकते हैं.
Source : Sports Desk