IPL 2024 : आईपीएल 2024 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जो भारतीय फैंस को निराश कर सकती है. दरअसल, साल 2024 में भारत में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, जो अप्रैल में हो सकते हैं. ऐसे में बीसीसीआई के लिए कैश रिच लीग का आयोजन भारत में करना आसान नहीं होगा. रिपोर्ट्स की मानें, तो IPL 2024 को भारत के बजाए विदेश में खेला जा सकता है. हालांकि, अब तक बीसीसीआई ने इस मामले पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.
विदेश में हो सकता है IPL 2024 का आयोजन
IPL भारत के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है. पूरे देश में इस जश्न को पूरे जोश के साथ मनाया जाता है. ऐसे में ये बड़ा झटका होगा, अगर टूर्नामेंट को विदेश में खेला जाता है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया है कि, अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसके कारण IPL 2024 की विंडो तलाश कर टूर्नामेंट को जल्दी करा सकती है. लोकसभा चुनाव और आईपीएल को पहले भी अच्छे से मैनेज किया जा चुका है. अगर सिच्युशन होती है, तो आईपीएल 2024 को विदेश में भी आयोजित किया जा सकता है. लेकिन हमारी प्रायोरिटी टूर्नामेंट को भारत में कराने की रहेगी. तब की कंडीशंस के हिसाब से फैसला किया जाएगा. मगर, अभी मार्च आने में तो काफी वक्त है, तो अभी से इसपर बात करना सही नहीं है.
बताते चलें, टूर्नामेंट को जल्दी शुरू करने की बातें इसलिए हो रही हैं, क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की डेट्स सामने आई हैं, जिसके मुताबिक 4 जून से इवेंट की शुरुआत हो सकती है.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 के लिए नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार, जल्दी शुरू होगा अगला सीजन
पहले भी विदेश में हो चुका है IPL
साल 2009 में भारत में हुए जनरल इलेक्शन के कारण बीसीसीआई ने IPL 2009 को साउथ अफ्रीका में आयोजित किया था. वो पहला मौका था, जब कैशरिच लीग को विदेश में खेला गया. इसके बाद 2014 में आधा टूर्नामेंट भारत में और बाकि मुकाबले यूएई में हुए थे. वहीं, कोरोना वायरस के कारण IPL 2020 को यूएई में खेला गया था. वहीं फिर BCCI ने IPL 2021 को भारत में आयोजित किया, लेकिन कोविड केसेस बढ़ने के बाद आधे मुकाबले यूएई में खेले गए. अब एक बार फिर इलेक्शन के कारण IPL 2024 भारत के बजाए विदेश में खेला जा सकत है.