IPL 2024 CSK Big Players: आईपीएल 2024 के लिए प्लानिंग शुरू हो चुकी है. बीसीसीआई जल्द ही इसके लिए मीटिंग करने जा रहा है. हालांकि अभी बोर्ड का फोकस विश्व कप 2023 पर है. इसके बाद ही टीमों के लिए मिनी ऑक्शन आयोजित कराया जाएगा. उम्मीद करते हैं कि पिछले सीजन की कमजोर टीमें इस बार अच्छी प्लानिंग के साथ आगे निकल कर आएंगी. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कई ऐसी टीमें हैं जो अपनी प्लानिंग से सभी को चौंका सकती हैं. आपको बताते हैं चेन्नई के उन 5 बड़े प्लेयर्स के बारे में जो इस समय टीम में सबसे ज्यादा कमाई कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ICC ने काट लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के प्वॉइंट्स, WTC में दोनों टीमों को नुकसान, जानें क्या है वजह?
ये हैं चेन्नई के करोड़पति प्लेयर्स
चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे महंगे प्लेयर की बात करें तो वो हैं ऑलराउंडर बेन स्टोक्स. टीम ने बेन को 16.5 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. इसके बाद जडेजा की बारी आती है. जो कि 16 करोड़ में टीम के साथ बने हुए हैं. इसके बाद एक और ऑलराउंडर की बारी है नाम है दीपक चाहर. 14 करोड़ में दीपक को टीम ने खरीदा था. फिर चौथे नंबर पर हैं कप्तान धोनी. 12 करोड़ में धोनी को रिटेन किया था.
- 1. बेन स्टोक्स (16.5 करोड़)
- 2. जडेजा (16 करोड़)
- 3. दीपक चाहर (14 करोड़)
- 4. धोनी (12 करोड़)
- 5. मोईन अली (8 करोड़)
CSK के रहे हैं जलवे
सीएसके की बात करें तो 45 फीसदी का ग्रोथ टीम की ब्रांड वैल्यू में देखा गया है. साल 2022 में जहां 146 मिलियन डॉलर ब्रांड वैल्यू थी. वहीं साल 2023 में यही ब्रांड वैल्यू करीब 45 फीसदी बढ़कर 212 मिलियन डॉलर रही. सीएसके इस समय ब्रांड वैल्यू के मामले में नंबर 1 की पोजिशन पर बरकरार है. इसके बाद कोहली की आरसीबी है. 195 मिलियन डॉलर ब्रांड वैल्यू के साथ. तीसरे नंबर पर रोहित की मुंबई है, टीम की ब्रांड वैल्यू 190 मिलियन डॉलर है.
Source : Sports Desk