Advertisment

CSK vs LSG : चेन्नई ने लखनऊ को दिया 211 रनों का लक्ष्य, गायकवाड़ और दुबे ने की कमाल की बल्लेबाजी

CSK vs LSG : चेपॉक स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 211 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया है. अब अगर लखनऊ को जीतना है, तो हर हाल में ये स्कोर बनाना होगा...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
CSK VS LSG

CSK VS LSG( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

CSK vs LSG : चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चेपॉक स्टेडियम में हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है. जहां, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने 211 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया है. CSK की पारी की सबसे बड़ी हाईलाइट रहे ऋतुराज गायकवाड़. ओपनिंग करने आए गायकवाड़ ने कमाल की शतकीय पारी खेली और चेन्नई को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. आइए आपको बताते हैं CSK की पारी का पूरा हाल...

चेन्नई सुपर किंग्स ने दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेपॉक में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए चेन्नई को न्यौता दिया. चेन्नई को शुरुआत अच्छी नहीं मिल पाई, क्योंकि पावर प्ले में ही 2 विकेट गिर गए. पहले अजिंक्य रहाणे 1(3) और डेरिल मिचेल 11(10) के स्कोर पर चलते बने. आज चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए रविंद्र जडेजा उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए और 19 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गए.

चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे ने मिलकर शतकीय साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम किरदार निभाया. जहां, शिवम 27 गेंदों पर 3 चौके और 7 छक्के जड़कर 66 रन बनाकर आउट हुए. महेंद्र सिंह धोनी आखिर में आए और उन्होंने सिर्फ 1 गेंद खेली, जिसे चौके के लिए बाउंड्री पार भेजा. चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कमाल का शतक लगाया. वह 60 गेंदों पर 108 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के भी लगाए. 

ऋतुराज गायकवाड़ के शतक ने रचा इतिहास

आईपीएल 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स का नया कप्तान बनाया गया है. वह इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं और साथ ही वह बतौर बल्लेबाज भी खूब रन बना रहे हैं. इसी के साथ गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शतक लगाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. आपको बता दें, इससे पहले एमएस धोनी टीम के कप्तान थे और माही के नाम आईपीएल में एक भी सेंचुरी नहीं है. 

नहीं चली लखनऊ की गेंदबाजी

लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज चेपॉक में संघर्ष करते दिखे. मेट हेनरी, मोहसिन खान और यश ठाकुर 1-1 विकेट निकालने में सफल रहे. मगर, गेंदबाज चेन्नई की रन गति को धीमा नहीं कर पाए. 

Source : Sports Desk

MS Dhoni indian-premier-league-2024 ipl IPL 2024 indian premier league Ruturaj Gaikwad CSK vs LSG ruturaj gaikwad century
Advertisment
Advertisment