CSK vs MI Toss Update : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला है. वानखेड़े स्टेडियम में जब दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए, तब सिक्का उछला और गिरा मेजबान कप्तान हार्दिक पांड्या के पक्ष में और उन्होंने तुरंत गेंदबाजी का फैसला किया. चूंकि, वानखेड़े स्टेडियम में देखा गया है कि ओस के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो जाती है. नतीजन, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11 के बारे में बताते हैं...
CSK ने किया एक बदलाव
ऋतुराज गायकवाड़ जब टॉस के लिए आए, तब उन्होंने बताया कि इस हाईवोल्टेज मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11 में एक बदलाव है. महेश तीक्षणा की जगह पथिराना को शामिल किया गया है. जबकि मुंबई इंडियंस ने पिछले मैच वाले विनिंग कॉम्बिनेशन को बरकरार रखा है और सेम टीम के साथ उतरे हैं.
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रित बुमरा, आकाश मधवाल.
चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (डब्ल्यू), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान.
चेन्नई सुपर किंग्स के इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट : मथीशा पथिराना, निशांत सिंधु, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, शेख रशीद
मुंबई इंडियंस के इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट : सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, नमन धीर, नेहल वढेरा, हार्विक देसाई
कैसी रहेगा वानखेड़े की पिच का मिजाज?
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स MI vs CSK) के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है. वानखेड़े स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छा माना जाता है, क्योंकि यहां छोटी बाउंड्री होने के चलते बल्लेबाज आसानी से बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हैं और खूब रन बटोरते हैं. वहीं, पिच की बात करें, तो इस ग्राउंड पर गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है और बैटर्स को शॉट्स लगाने में काफी आसानी आती है.
ये भी पढ़ें : Cheerleader Salary In IPL : एक मैच में इतना कमाती हैं चीयरलीडर्स, जानें आपकी फेवरेट टीम देती है कितने पैसे
Source : Sports Desk