IPL 2024 CSK vs RCB Probable Playing : आईपीएल फैंस का इंतजार बस खत्म होने वाला है. 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज होने वाला है. टीमों ने अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. लीग का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके की RCB के खिलाफ प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है, चलिए इसके थोड़ा नजर डालते हैं.
ऐसा हो सकता है टॉप ऑर्डर
सीएसके के लिए आरसीबी के लिए पहले मैच में रुतुराज गायकवाड़ के न्यूज़ीलैंड के रचिन रविंद्र ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. सीएसके ने IPL 2024 के ऑक्शन में 1.80 करोड़ में खरीदा था. रचिन ने भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं नंबर-3 पर अजिंक्य रहाणे दिखाई दे सकते हैं. रहाणे ने आईपीएल 2023 में CSK के लिए शानदार प्रदर्शन किया था.
ऐसी हो सकती है मिडिल ऑर्डर
इसके अलावा मिडिल ऑर्डर इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली दिखाई दे सकते हैं. इसके बाद शिवम दूबे और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मुख्य फिनिशर की भूमिका में नजर आ सकते हैं. इसके बाद रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर जैसे स्टार ऑलराउंडर प्लेइंग11 का हिस्सा होंगे.
टीम की बॉलिंग डिपार्टमेंट की बात करें तो तेज दीपक चाहर भी फिट हो गए हैं और उनका प्लेइंग11 में खेलना तय है. वहीं महीशा तीक्षणा और मुस्तफिजुर रहमान तेज गेंदबाज की भूमिका निभाते नजर आएंगे. मुस्तफिजुर को सीएसके ने IPL 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में 2 करोड़ रूपये की कीमत देकर खरीदा था.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन : रुतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा और मुस्ताफिजुर रहमान।
सीएसके की पूरी टीम आईपीएल 2024 के लिए : अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, एमएस धोनी (कप्तान), मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तिफिजुर रहमान, अरावेली अवनीश।