DC vs CSK Live Score : इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने ऋषभ पंत और डेविड वॉर्नर की अर्धशतकीय पारी की मदद से दिल्ली ने 192 रनों का लक्ष्य तय किया है. लगातार 2 मैच जीत चुकी चेन्नई को अगर जीत की हैट्रिक लगानी है, तो 192 रन बनाने होंगे. दिल्ली के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि उनके कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म में वापसी हो गई है.
दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 191 रन
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले जा रहे मुकाबले में ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनकी टीम ने इस फैसले को सही साबित किया. पहले विकेट के लिए पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर के बीच 93 रनों की साझेदारी हुई. ये पार्टनरशिप आगे बढ़ती, उससे पहले मुस्तफिजुर रहमान ने वॉर्नर को 52(35) पर चलता कर दिया. इसके बाद पृथ्वी शॉ ने 43(27) के स्कोर पर रविंद्र जडेजा की गेंद पर एमएस धोनी ने शानदार कैच लेते हुए चलता किया.
कप्तान ऋषभ पंत भी फॉर्म में लौटे और उन्होंने फिफ्टी लगाई. मिचेल मार्श 18 पर आउट हुए. वहीं, आखिर में अक्षर पटेल 7 और अभिषेक पोरेल 9 रन पर नाबाद लौटे. इस तरह दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए. आपको बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मथीशा पथिराना ने 3 विकेट लिए. उनके अलावा मुस्तफिजुर रहमान और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें : MS Dhoni : एमएस धोनी ने रचा इतिहास, दुनिया में कोई नहीं कर पाया है ऐसा
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.
चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (डब्ल्यू), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान.
चेन्नई सुपर किंग्स के सब्सिट्यूट : शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मोइन अली, मिशेल सेंटनर
दिल्ली कैपिटल्स के सब्सिट्यूट : सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र, रसिख दार सलाम, प्रवीण दुबे, जेक फ्रेजर-मैकगर्क
Source : Sports Desk