DC vs CSK : दिल्ली और चेन्नई मैच में कैसी रहेगी विशाखापट्टनम की पिच? जानें किसे मिलेगी मदद

IPL 2024 DC vs CSK Pitch Update : दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला वाईजैग में खेला जाएगा. तो आइए बताते हैं कि मैच के दौरान पिच कैसा बर्ताव करने वाली है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2024 DC vs CSK Pitch Update

IPL 2024 DC vs CSK Pitch Update( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2024 DC vs CSK Pitch Update : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 13वां मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. असल में, पहले फेज में दिल्ली के सभी घरेलू मैच वाइजैग में ही खेले जाने वाले हैं. लेकिन, अब तक आईपीएल 2024 में एक भी मैच इस मैदान पर नहीं खेला गया है. तो आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि वाइजैग की पिच कैसी रहने वाली है? यहां गेंदबाज को मदद मिलेगी या बल्लेबाजों को मदद मिलेगी.  

ऐसी होगी वाइजैग की पिच

IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाईवोल्टेज मैच वाइजैग के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी में खेला जाएगा. विशाखापट्टनम की पिच पर खूब रन बनते हैं और यहां पर फैंस को चौकों और छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है. मगर, बाद में गेंदबाजों को भी मदद मिलने की उम्मीद है. इस मैदान पर टॉस का किरदार अहम हो सकता है, क्योंकि अब तक केवल 3 बार पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने यहां टी20 मैच जीते हैं.

आंकड़ों की बात करें, तो अब तक वाइजैग स्टेडियम में 10 T20I मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 7 मैचों में बाजी मारी है. ऐसे में इस मैदान पर टारगेट को चेज करना आसान होता है. इसलिए टॉस जीतने वाला कप्तान गेंदबाजी करना चाहेगा.

कैसा रहेगा विशाखापट्टनम का मौसम?

विशाखापट्टनम के मौसम की बात करें, तो रविवार को वाइजैग का मौसम बिलकुल साफ रहने वाला है. दिल्ली और चेन्नई के खिलाड़ियों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. जहां, अधिकतम तापमान 34 डिग्री और 27 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. ह्यूमिडिटी 63% रहेंगे. हवा 24 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. 

IPL 2024 दोनों टीमों की स्क्वाड :- 

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, और अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर).

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी साव, यश धुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नोर्किया, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, स्वास्तिक चिकारा और शाई होप.

Source : Sports Desk

लोकसभा चुनाव 2024 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल IPL 2024 इंडियन प्रीमियर लीग dc vs csk pitchh update Visakhapatnam pitch report Visakhapatnam ki pitch विशाखापट्टनम की पिच वाइजैग की पिच दिल्ली बनाम चेन्नई पिच रिपोर्ट
Advertisment
Advertisment
Advertisment