DC vs MI : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में बल्लेबाजों की धाक देखने को मिल रही है और ज्यादातर मुकाबलों हाईस्कोरिंग देखे जा रहे हैं. अब दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भी पहले बैटिंग करने उतरी ऋषभ पंत की टीम ने 257 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. अब यदि मुंबई को जीत हासिल करनी है, तो हर हाल में 258 रन बनाने होंगे...
दिल्ली कैपिटल्स ने दिया 258 रनों का लक्ष्य
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 257/4 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया है. दिल्ली की ओर से ओपनिंग करने आए जेक फ्रेसर-मैकगर्क और अभिषेक पोरेल ने दिल्ली को शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की.
Innings Break!
Batting carnage from #DC help them put up a target 🎯 of 2️⃣5️⃣8️⃣
An interesting #MI reply starts 🔜
Scorecard ▶️ https://t.co/BnZTzctcaH#TATAIPL | #DCvMI pic.twitter.com/gUu9arcAOc
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2024
पहला विकेट जेक के रूप में गिरा, जो सिर्फ 27 गेंदों पर 84 रन बनाकर पीयूष चावला के हाथों आउट हुए. जेक ने अपनी पारी में 11 चौके और 6 शानदार छक्के लगाए. इसके बाद अभिषेक पोरेल 27 गेंदों पर 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे. शे होप ने 17 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 41 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. ऋषभ पंत 19 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा, त्रिस्टन स्टब्स 25 गेंद पर 48 और अक्षर पटेल 6 गेंद पर 11 रनों पर नाबाद लौटी. इस तरह दिल्ली की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 257 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं.
मुंबई के गेंदबाजों की हुई जमकर पिटाई
Relive the fearless 84(27) from Fraser-McGurk 🤩#TATAIPL | #DCvMI
Watch 🔽
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2024
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई. खुद कप्तान हार्दिक पांड्या ने 2 ओवर फेंके, जिसमें 41 रन लुटाए और विकेट भी नहीं निकाल पाए. वहीं, लुक वुड, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला और मोहम्मद नबी 1-1 विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स : जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुमार कुशाग्र, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, लिजाद विलियम्स, मुकेश कुमार, खलील अहमद.
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा.
दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट प्लेयर सब्सटीट्यूट : रसिख दार सलाम, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, रिकी भुई, सुमित कुमार
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट : सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस, कुमार कार्तिकेय
Source : Sports Desk