DC vs SRH : इंडियन प्रीमियर लीग का 35वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच से पहले जब टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आए, तब सिक्का उछला और ऋषभ पंत के पक्ष में गिरा. जहां, टॉस जीतकर पंत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. इस सीजन हैदराबाद ने कमाल की बल्लेबाजी की है. उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि आज के मैच में भी वह बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा सकती है...
दिल्ली कैपिटल्स की बदली प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. उन्होंने टॉस के दौरान बताया कि प्लेइंग-इलेवन में एक फोर्स चेंज है. इशांत शर्मा की जगह एनरिक नॉर्टजे प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे. इशांत को टॉस से ठीक पहले ही पीठ में ऐंठन हुई, जिसके चलते वह आज के मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने अंतिम ग्यारह में कोई बदलाव नहीं किया है.
🚨 Toss Update 🚨
Delhi Capitals win the toss and elect to field against Sunrisers Hyderabad.
Follow the Match ▶️ https://t.co/LZmP9Tevto#TATAIPL | #DCvSRH pic.twitter.com/IWtNBxr6Vj
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2024
सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट : उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, आकाश महाराज सिंह, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर
दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट : पृथ्वी शॉ, शाई होप, प्रवीण दुबे, रसिख दार सलाम, सुमित कुमार
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार.
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (सी), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन.
कैसी होगी दिल्ली की पिच?
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. आईपीएल 2024 में इस मैदान पर ये पहला मैच होना है. अब दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें, तो ये अक्सर धीमा खेलती है. यहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है. बल्लेबाज इस मैदान पर संघर्ष करते नजर आते हैं. वहीं तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलती है. ये मैदान छोटा है, इसलिए यहां चौके-छक्के भी खूब लगते हैं. एक बार अगर बल्लेबाज सेट हो जाएं, तो वह फिर आराम से रन बनाते हैं.
ये भी पढ़ें : Slow Over Rate Rule : क्या है स्लो ओवर रेट नियम? ऐसा हुआ, तो कप्तान को झेलना पड़ सकता है बैन!
Source : Sports Desk