Advertisment

IPL 2024 : DC को मिला धोनी से भी बड़ा फिनिशर, आईपीएल 2024 में टीम को बनाएंगा चैंपियन!

IPL 2024 : आईपीएल 2024 का आगाज होने में चंद महीने रह गए हैं. वहीं इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. टीम को एक ऐसा खिलाड़ी मिली है तो मैच विनर साबित हो सकता है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Delhi Capitals

Delhi Capitals( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2024 : आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारियां शुरू हो गई है. 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज हो सकता है. बीसीसीआई जल्द ही इसका ऐलान कर सकती है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी आगाजी सीजन के लिए अपनी कमर कस ली है. वहीं IPL 2024 से पहले दिल्ली कैपिटल्स और उनके फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से भी बड़ा फिनिशर मिल गया है. 23 साल के इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचा दिया है. 

SA20 लीग के फाइनल में ट्रिस्टन स्टब्स ने मचाया था धमाल

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो साउथ अफ्रीकन विकेटकीपर बैटर ट्रिस्टन स्टब्स हैं. आईपीएल 2024 के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ट्रिस्टन स्टब्स को खरीदा था. उन्हें DC ने सिर्फ 50 लाख में खरीदा था. उन्होंने हाल में खेले गए  SA20 लीग में धमाल मचाते नजर आए थे. 23 साल ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) ने SA20 लीग के फाइनल मुक़ाबले में अपनी फ्रैंचाइज़ी टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए 30 गेंदों में नाबाद 56 रनों की पारी खेली थी. इस खिलाड़ी में बड़े-बड़े ब्राउंड्री लगाने की काबिलियत है. ऐसे में यह साउथ अफ्रीकन बैटर आईपीएल 2024 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए मैच विनर साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले KKR ने तूफानी गेंदबाज को जोड़ा साथ, बढ़ी दूसरी टीमों की टेंशन

IPL में मुंबई इंडियंस का रह चुके हैं हिस्सा

साउथ अफ्रीकन युवा विकेटकीपर बल्लेबा ट्रिस्टन स्टब्स अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2022 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए की थी. इन 2 सीजन में मुंबई इंडियंस में रहते हुए ट्रिस्टन स्टब्स को सिर्फ 4 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला था. इन 4 मुक़ाबलों में ट्रिस्टन स्टब्स ने मात्र 27 रन बनाए है. हालांकि इस बार उन्हें खुद को साबित करने का बड़ा मौका है. वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच विनर की भूमिका निभा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: MS Dhoni बने आईपीएल के ऑल टाइम बेस्ट कप्तान, Virat Kohli का भी नाम, रोहित शर्मा को नहीं मिली जगह

Rishabh Pant MS Dhoni लोकसभा चुनाव 2024 sports hindi news cricket hindi news आईपीएल delhi-capitals IPL 2024 इंडियन प्रीमियर लीग Tristan Stubbs Rishabh Pant IPL 2024 Tristan Stubbs ipl 2024
Advertisment
Advertisment