IPL 2024 के लिए तैयार हो गया ये शानदार गेंदबाज, दिल्ली की हो गई बल्ले-बल्ले

IPL 2024 DC: टीम इंडिया इस समय एशिया कप 2023 में बिजी है. टीम कमाल का खेल दिखा रही है. वहीं दूसरी तरफ भारत में आईपीएल 2024 की तैयारियां की जा रहीं हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2024 delhi capitals is very happy with asia cup 2023

ipl 2024 delhi capitals is very happy with asia cup 2023( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2024 DC: टीम इंडिया इस समय एशिया कप 2023 में बिजी है. टीम कमाल का खेल दिखा रही है. वहीं दूसरी तरफ भारत में आईपीएल 2024 की तैयारियां की जा रहीं हैं. तैयारियां टीमों की. क्योंकि इसी साल दिसंबर के आखिर में या फिर जनवरी के महीने में आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन हो सकता है. इसलिए सभी 10 आईपीएल टीमें एशिया कप पर अपनी नजरें लगाएं बैठी हैं. इसके बाद विश्व कप 2023 भी होना है, तो ये दो बड़े टूर्नामेंट हैं जो आईपीएल 2024 के लिए टीमों की मदद कर सकते हैं. 

एशिया कप 2023 में चमका दिल्ली का सितारा

इसी बीच एक ऐसा खिलाड़ी है जो एशिया कप 2023 में कमाल का खेल दिखा रहा है. मैच दर मैच अपने खेल को ऊपर ले जा रहा है. नाम है कुलदीप यादव. कुलदीप यादव ने इस समय दूसरी टीमों के खिलाड़ियों की नाक में दम कर रखा है. सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कुलदीप सभी गेंदबाजों से आगे चल रहे हैं. 4 मैचों में कुलदीप ने 9 विकेट अपने नाम किए हैं. एक बार 5 और एक बार 4 विकेट कुलदीप झटक चुके हैं. पाकिस्तान को भारत ने 228 रनों से मात दी, इसमें कुलदीप यादव का अहम योगदान रहा.  

यह भी पढ़ें: PAK vs SL : श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, Asia Cup से बाहर हुआ ये स्टार गेंदबाज

इसलिए हुई दिल्ली की टीम

इसलिए दिल्ली की टीम इस समय खुश नजर आ रही है. इससे पहले कुलदीप आईपीएल 2023 में कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे. चोट के बाद ये खिलाड़ी वापसी कर रहा था. पर कहीं ना कहीं अपनी पुरानी फॉर्म में कुलदीप नहीं दिखाई दिए. लेकिन इस एशिया कप 2023 में तेज गेंदबाजों को कुलदीप ने पीछे छोड़ दिया. अब देखने वाली बात रहती है कि विश्व कप 2023 के साथ कुलदीप आईपीएल 2024 में कैसा कमाल कर पाते हैं. 

Source : Sports Desk

indian-premier-league-2024 delhi-capitals IPL 2024 Kuldeep Yadav ipl 2024 updates kuldeep yadav in asia cup 2023 indian premier league 2024 news in hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment