IPL 2024 Final KKR vs SRH : आईपीएल 2024 का फाइनल मैच आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स के बीच खेला जाएगा. केकेआर की टीम 2 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. वहीं हैदराबाद को अपनी दूसरी आईपीएल खिताब का इंतजार है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि कौन सी टीम खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब होती है. वहीं, ये मैच केकेआर के एक स्टार खिलाड़ी के लिए काफी अहम रहने वाला है. ये खिलाड़ी साल 2012 से आईपीएल में खेल रहा है, लेकिन यह पहला मौका होगा जब वह फाइनल खेलने उतरेगा.
पहली बार फाइनल मैच खेलेगा ये खिलाड़ी
IPL 2024 का फाइनल मैच KKR के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के लिए काफी खास रहने वाला है. दरअसल वह लंबे समय से आईपीएल का हिस्सा हैं, लेकिन पहली बार आईपीएल का फाइनल मैच खेलते नजर आएंगे. बता दें वह 2014 में केकेआर की चैंपियन टीम का हिस्सा थे, लेकिन वह फाइनल मैच नहीं खेले थे. हालांकि इस बार उनका फाइनल खेलना तय है. ऐसे में 13 सालों में ये पहला मौका होगा जब आंद्रे रसेल आईपीएल के फाइनल मैच खेलने उतरेंगे.
आंद्रे रसेल का आईपीएल करियर
आंद्रे रसेल की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अबतक 126 मैच खेले हैं. रसेल ने 126 मैच की 105 पारियों में 29.22 की औसत और 174.93 की स्ट्राइक रेट से 2,484 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक भी लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88* रन का रहा है. इसके अलावा आंद्रे रसेल ने 23.46 की औसत से 112 विकेट भी हासिल किए हैं. वह आईपीएल में 1 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम:
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे , नितीश राणा, श्रीकर भारत, शेरफेन रदरफोर्ड, दुष्मंथा चमीरा , अंगकृष रघुवंशी, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा, अल्लाह गजनफर, चेतन सकारिया.
Source : Sports Desk