Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad Dream11 Prediction IPL 2024 Final : आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार है. इस सीजन दोनों टीनों ने दमदार प्रदर्शन किया है और लीग स्टेज के बाद दोनों टीमों ने पहले और दूसरे स्थान पर फिनिश किया था. ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है. तो चलिए जानते हैं कि KKR vs SRH के फाइनल मैच में किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपने बेस्ट ड्रीम11 टीम बना सकते हैं.
कैसी रहेगी चेन्नई की पिच? (KKR vs SRH Pitch Report)
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिन फ्रेंडली मानी जाती है. आईपीएल 2024 में इस मैदान पर कई मैच खेले जा चुके हैं, ऐसे में अब पिच का स्लो होना तय है. राजस्थान और हैदराबाद के बीच खेले गए दूसरे क्वालीफायर मैच में भी देखा गया था कि दोनों ही टीमों के स्पिनर्स को पिच से मदद मिल रही थी. अगर बल्लेबाज यहां पर संभल कर खेलें तो रन भी बनाने के खूब मौके मिलेंगे, लेकिन स्पिनर्स से बचकर रहना होगा. यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन है, वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 151 रन है। ऐसे में टॉस जीतने वाले कप्तान इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर सकते हैं. शुक्रवार को जब SRH vs RR का मैच खेला गया था, वहां 176 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए हैदराबाद ने जीत दर्ज की थी.
कोलकाता और हैदराबाद की ड्रीम11 प्रैडिक्शन (KKR vs SRH Dream11 Prediction)
कप्तान - सुनील नरेन
उपकप्तान - ट्रेविस हेड
विकेटकीपर - रहमानुल्लाह गुरबाज, हेनरिक क्लासेन
बल्लेबाज - वेंकटेश अय्यर, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह
ऑलराउंडर - आंद्रे रसेल
गेंदबाज - पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर - सुयश शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन
इम्पैक्ट प्लेयर- जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे
Source : Sports Desk