IPL 2024 Final KKR vs SRH : आईपीएल 2024 का फाइनल मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के पास इतिहास रचने का मौका होगा. केकेआर की टीम 2 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. वहीं हैदराबाद को अपनी दूसरी आईपीएल खिताब का इंतजार है. अगर हैदराबाद इस मैच को जीत जाती है तो वह आईपीएल में एक ऐसा कारनामा करेगी जो इससे पहले सिर्फ मुंबई इंडियंस की कर सकी है.
SRH के पास इतिहास रचने का मौका
सनराइजर्स हैदराबाद को इस सीजन के क्वालीफायर-1 में केकेआर के खिलाफ मैच में ही हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान को हराकर फाइनल मं जगह बनाई. अब सनराइजर्स हैदराबाद की नजर ट्रॉफी पर है. अगर SRH फाइनल में जीत हासिल कर लेती है तो वह आईपीएल की दूसरी टीम बनेगी जो क्वालीफायर-1 में हारने के बाद चैंपियन बनेगी. इससे पहले सिर्फ मुंबई इंडियंस ही ये कारनामा कर सकी है. Rohit Sharma की अगुवाई में MI ने साल 2013 और 2019 में क्वालीफायर-1 हारने के बाद फाइनल मैच जीता था.
यह भी पढ़ें: KKR vs SRH Final : पहली बार फाइनल खेलने उतरेगा ये स्टार खिलाड़ी, लंबे समय से है आईपीएल का हिस्सा
चेपॉक स्टेडियम में SRH के आंकड़े
सनराइजर्स हैदराबाद ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में अबतक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है, जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 1 मैच टाई रहा है. यहां टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 177 रन है. हालांकि चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल के इस सीजन का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला गया था, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत हासिल की थी, लेकिन इस मैदान पर टीम का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम:
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, एडेन मार्करम , हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार , जयदेव उनादकट , टी नटराजन, उमरान मलिक, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, शाहबाज अहमद, विजयकांत व्यासकांथ, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक अग्रवाल , अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, जटावेद सुब्रमण्यन, फजलहक फारुकी, मार्को जेनसन, आकाश महाराज सिंह.
Source : Sports Desk