IPL 2024 : आईपीएल के इतिहास में पहली बार होगा कुछ ऐसा, टूटेगा लाखों फैंस का दिल

IPL 2024: आईपीएल 2024 का 22 मार्च से आगाज होने वाला है. इस बार टूर्नामेंट में एक ऐसा रिकॉर्ड टूटेगा जो आईपीएल के पहले सीजन से चला आ रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma IPL 2024

Rohit Sharma, Hardik Pandya( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के आगाज होने में कुछ ही दिन बाकी रह गया है. 22 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत हुई है. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच लीग का पहला मैच खेला जाएगा. फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, कुछ टीम इस सीजन में नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरने वाली हैं. वहीं, इस बार आईपीएल ऐसा कुछ देखने को मिलेगा जो पिछले 16 सीजन में कभी भी देखने को नहीं मिला था. 

IPL 2024 में टूटेगा 16 साल से चला आ रहा रिकॉर्ड

आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने अपने कप्तान बदले हैं. मुंबई ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया है. ऐसे में रोहित शर्मा इस बार बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब टीम इंडिया का फुल टाइम कप्तान आईपीएल में बतौर खिलाड़ी खेलता नजर आएगा. वहीं और सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान बदल दिए हैं. सनराइजर्स पैट कमिंस को अपना कप्तान बनाया है. 

यह भी पढ़ें: कौन है IPL 2024 का सबसे युवा और उम्रदाज खिलाड़ी? दोनों के बीच है 24 साल का अंतर

लीग के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा 

आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था. तब टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान एमएस धोनी थे. वह आईपीएल के पहले ही सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. इसके बाद धोनी ने 2017 में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ विराट कोहली को सौंप दी थी. हालांकि वह अभी भी सीएसके की कमान संभाल रहे हैं. आईपीएल 2022 में भी कुछ मैच वह बतौर खिलाड़ी खेले थे. वहीं, धोनी के बाद विराट कोहली टीम इंडिया के फुल टाइम कप्तान बने थे. उन्होंने भी भारतीय टीम का फुल टाइम कप्तान रहते हुए आईपीएल में बतौर कप्तान ही खेला था.

रोहित शर्मा का शानदार रिकॉर्ड 

रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में Mumbai Indians को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाया है. लेकिन रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया गया है. बता दें मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से कैश डील में ट्रेड किया था. इसके कुछ दिन टीम ने हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंप दी थी. IPL 2024 में हार्दिक मुंबई की कप्तानी करते नजर आएंगे.

Rohit Sharma hardik pandya लोकसभा चुनाव 2024 sports hindi news cricket hindi news indian-premier-league-2024 mumbai-indians आईपीएल IPL 2024 indian premier league
Advertisment
Advertisment
Advertisment