GT vs CSK : प्लेइंग-11 में एक-एक बदलाव के साथ उतरीं टीमें, गुजरात के लिए इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू

GT vs CSK : गुजरात टायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला खेला जाने वाला है. तो आइए आपको बताते हैं इस मैच की प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव हुआ है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
gt vs csk toss

ipl 2024 gt vs csk toss update( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

GT vs CSK : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 59वां मुकाबला गुजरात टायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच में जब सिक्का उछला, तो चेन्नई के पक्ष में गिरा. जहां, टॉस जीतकर चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. नतीजन, गुजरात की टीम अपने घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. दोनों ही टीमों के कप्तानों ने आज के मैच की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं...

प्लेइंग 11 में हुआ बदलाव

टॉस जीतकर ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, उन्होंने चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. ग्लीसन की जगह रचिन रविंद्र की वापसी हुई है. गुजरात टायटंस के लिए कार्तिक त्यागी अपना डेब्यू मैच खेलने मैदान पर उतरे हैं. जोशुआ लिटिल की जगह कार्तिक त्यागी को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है.

कैसी रहेगी अहमदाबाद की पिच?

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बात करें तो यहां खूब रन बनते हैं. यहां बल्लेबाजों को खासा मदद मिल सकती है. हालांकि यहां स्पिनर्स परेशान कर सकते हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाजों के लिए भी यहां की पिच मददगार साबित हो सकती है, लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है, गेंद कुछ रुककर आती है, इससे बल्लेबाजों के लिए शॉट खेलना कुछ मुश्किल हो जाता है.

आज के मैच की प्लेइंग-इलेवन

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (डब्ल्यू), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी

चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (डब्ल्यू), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह

गुजरात टाइटंस इंपैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट : अभिनव मनोहर, संदीप वारियर, बीआर शरथ, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव

चेन्नई सुपर किंग्स इंपैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट : अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, अरवेल्ली अवनीश, समीर रिज़वी, मुकेश चौधरी

गुजरात और चेन्नई की ड्रीम11 टीम (GT vs CSK Dream11 Team)

कप्तान : शुभमन गिल

उपकप्तान : राशिद खान

विकेटकीपर : रिद्धिमान साहा

बल्लेबाज :  साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शिवम दुबे, डेरियल मिचेल

ऑलराउंडर : राहुल तेवतिया

गेंदबाज : नूर अहमद, शार्दुल ठाकुर, मिचेल सैंटनर

ये भी पढ़ें : टाटा, अंबानी से कम नहीं हैं लखऊ सुपर जायंट्स के मालिक, जानें संजीव गोयंका की नेट वर्थ

Source : Sports Desk

cricket news in hindi ipl-news-in-hindi aaj toss kisne jeeta GT vs CSK gt vs csk toss result ipl 2024 gt vs csk toss update
Advertisment
Advertisment
Advertisment