GT vs PBKS Toss Update : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 17वां मुकाबला गुजरात टायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच में जब टॉस के लिए सिक्का उछला, तो पंजाब के पक्ष में गिरा. जहां, पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. नतीजन, अब गुजरात की टीम अपने होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. आइए आपको बताते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन में किसे-किसे जगह मिली है...
पहले बल्लेबाजी करेगी गुजरात टायंट्स
आईपीएल में गुरुवार रात को गुजरात टायटंस और पंजाब किंग्स के बीच एक कांटे की टक्कर वाला मुकाबला देखने को मिलने वाला है. गुजरात टायटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के वक्त बताया कि डेविड मिलर को चोट के चलते बाहर होना पड़ा है. उनकी जगह केन विलियमसन प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए हैं. वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने बताया लियाम लिविंगस्टोन की जगह सिकंदर रजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
🚨 Toss 🚨@PunjabKingsIPL win the toss and elect to bowl against @gujarat_titans
Follow the Match ▶️ https://t.co/0Sy2civoOa #TATAIPL | #GTvPBKS pic.twitter.com/jgND8Lz07O
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2024
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन
गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे.
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.
पंजाब किंग्स के सब्स्टिट्यूट : तनय त्यागराजन, नाथन एलिस, आशुतोष शर्मा, राहुल चाहर, विदवथ कावेरप्पा.
गुजरात टाइटंस के सब्स्टिट्यूट : बीआर शरथ, मोहित शर्मा, संदीप वारियर, अभिनव मनोहर, मानव सुथार.
पंजाब किंग्स टीम : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, रिले रोसौव, तनय त्यागराजन, विधाथ कावेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, अथर्व तायडे, नाथन एलिस, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह
गुजरात टाइटंस टीम : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शरथ बीआर, मानव सुथार, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, जयंत यादव, संदीप वारियर, शाहरुख खान, जोशुआ लिटिल, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, सुशांत मिश्रा
Source : Sports Desk