Advertisment

IPL 2024 : गुजरात ने बिश्नोई सहित इन 8 प्लेयर्स को किया रिलीज, हार्दिक पांड्या पर भी आया फैसला

IPL 2024 Gujarat Titans Released Retained Players List : गुजरात टाइटंस ने किन खिलाड़ियों को रिलीज किया है और कौन से खिलाड़ी अपकमिंग सीजन में उनके साथ बने रहेंगे... आइए आपको बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
ipl 2024 hardik pandya will play in gujarat titans

ipl 2024 hardik pandya will play in gujarat titans( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2024 Gujarat Titans Released Retained Players List : सारे सस्पैंस खत्म को खत्म करते हुए गुजरात टाइटंस ने अपकमिंग आईपीएल सीजन के लिए अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है. पिछले काफी दिनों से क्रिकेट के गलियारों में चर्चा थी कि हार्दिक पांड्या अब मुंबई इंडियंस में शामिल होंगे. मगर, अब गुजरात के रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट ने ये साफ कर दिया है कि ये सारी अफवाहें पूरी तरह से गलत थी. जी हां, हार्दिक आईपीएल 2024 में भी गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते नजर आएंगे.

हार्दिक पांड्या रहेंगे गुजरात के कप्तान

IPL 2024 के रिटेंशन से पहले खबरें आ रही थीं कि आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या को किसी भी कीमत पर अपने साथ जोड़ेगा. इसके लिए ना केवल वो बड़ी रकम देने को तैयार है, बल्कि वह ईशान किशन जैसे मैच विनर के साथ ट्रेड भी कर सकते हैं. मगर, अब रिटेंशन लिस्ट आने के साथ ही साफ हो गया है कि ये खबरें सिर्फ अफवाह थी. चूंकि, हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. 

हालांकि, इसके अलावा गुजरात ने शिवम मावी सहित 8 प्लेयर्स को रिलीज किया है. इसमें यश दयाल का नाम भी शामिल है, जो आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात की हार के सबसे बड़े विलेन रहे थे. ये कहना गलत नहीं होगा कि गुजरात ने अपनी कोर टीम को बरकरार रखा है और अपने सभी अहम प्लेयर्स को रिटेन किया है. 

Gujarat Titans रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट : शिवम मावी, अल्जारी जोसेफ, दाशुन शानाका, प्रदीप सांगवान, यश दयाल, केएस भरत, उर्विल पटेल, ओडियन स्मिथ.

यहां देखें GT के रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट : हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, विजय शंकर, जयदेव उनाकदट, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साईं किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 : चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स सहित 8 प्लेयर्स को किया रिलीज, यहां देखिए पूरे नाम

ये भी पढ़ें : IPL 2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 खिलाड़ियों को किया रिलीज, बड़े-बड़े नाम हैं शामिल

ये भी पढ़ें : IPL 2024 : दिल्ली कैपिटल्स ने 11 स्टार खिलाड़ियों को किया रिलीज, यहां देखें पूरी लिस्ट

Source : Sports Desk

hardik pandya ipl-2023 mumbai-indians ipl-news-in-hindi IPL 2024 Hardik Pandya news Gujarat Titans
Advertisment
Advertisment