Advertisment

IPL 2024: इन खिलाड़ियों के लिए आईपीएल 2024 हो सकता है अहम, टी20 विश्व कप में करेंगे कमाल!

IPL 2024: आईपीएल 2023 तो अब हो चुका है. तैयारियां अगले सीजन की शुरू हो चुकी हैं. बीसीसीआई आईपीएल 2024 कराने के लिए अभी से एक्शन में दिखाई दे रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2024 is main for these indian players for t20 world cup 2024

ipl 2024 is main for these indian players for t20 world cup 2024( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2024: आईपीएल 2023 तो अब हो चुका है. तैयारियां अगले सीजन की शुरू हो चुकी हैं. बीसीसीआई आईपीएल 2024 कराने के लिए अभी से एक्शन में दिखाई दे रहा है. हालांकि 1 साल का समय है, लेकिन बोर्ड चाहता है कि आईपीएल 2023 के जैसे ही अगला सीजन (IPL 2024) हिट साबित हो. अगर टीमों की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने ये वाला सीजन जीतकर मुंबई के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. यानी आईपीएल जीतने के मामले में दोनों ही टीमें एक ही पायदान पर खड़ी हैं. अब ये तो समय बताएगा कि किस तरह से टीमें अपनी प्लानिंग को सेट करती हैं. अब आपको उन तीन प्लेयर के बारे में बताते हैं जिनके लिए आईपीएल 2024 अहम हो सकता है. 

केएल राहुल

वनडे में तो केएल राहुल कमाल की पारी खेल रहे हैं. पर अभी कहीं ना कहीं टी20 में केएल के लिए समस्या है. प्रदर्शन कुछ कमाल का कर नहीं सके हैं. और टीम इंडिया के पास टी20 में कई युवा खिलाड़ी हैं. इसलिए अगर केएल राहुल को टी20 विश्व कप में जगह बनानी है तो आईपीएल 2024 में रन बनाने होंगे. 

यह भी पढ़ें: Mohammed Siraj : मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी पर हैदराबाद का जिक्र कर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव अभी तो टी20 मुकाबलों में अच्छा खेल दिखा रहे हैं. लेकिन चोट की वजह से कई बार सूर्यकुमार यादव खेल में पीछे रह जाते हैं. इसलिए कह सकते हैं कि सूर्यकुमार यादव को आईपीएल 2024 में अपनी फिटनेस पर काम करना होगा. ये लीग टी20 विश्व कप से पहले है तो सूर्यकुमार यादव के पास अच्छा समय होगा. 

ईशान किशन

ये नाम बड़ा नाम है. अभी की बात करें तो ईशान किशन वनडे में कमाल का खेल दिखा रहे हैं. पर अगर आईपीएल के पिछले कुछ सीजनों की बात करें तो ईशान किशन रन बनाने में असफल रहे हैं. जिसकी वजह से कई बार टीम मुश्किल में भी फंसी है. इसलिए आखिरी बार ईशान किशन अपने बल्ले को आईपीएल 2024 (indian premier league 2024) के जरिए तैयार करना चाहेंगे. 

Source : Sports Desk

T20 World Cup ipl-2023 ipl-news indian-premier-league-2024 ipl-updates ipl-news-in-hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment