IPL 2024: आईपीएल 2023 तो चेन्नई ने अपने नाम कर लिया. अब बारी अगले सीजन की है. अगले सीजन से पहले कई सवाल टीम के सामने हैं. एक तो क्या चेन्नई सुपर किंग्स के साथ धोनी आईपीएल 2024 खेलेंगे? दूसरा सवाल क्या धोनी खेलेंगे तो एक कप्तान के तौर पर नजर आएंगे? तीसरा सवाल कि अगर धोनी नहीं तो चेन्नई का कप्तान कौन होगा. ये वो कुछ सवाल हैं जिन्हें टीम आईपीएल 2024 से पहले खत्म करना चाहेगी. क्योंकि अब नहीं को कभी ना कभी टीम को धोनी से ऊपर सोचना ही होगा. तो आईए एक-एक करके सभी सवाल को हम खत्म करने की कोशिश करते हैं.
ये भी पढ़ें : एक इंस्टा पोस्ट से इतना कमाते हैं विराट, जितने में आप खरीद लेंगे गाड़ी-बंगला
क्या चेन्नई सुपर किंग्स के साथ धोनी आईपीएल 2024 खेलेंगे?
धोनी के अगर आखिरी मैच में कही बात को देखें तो पता लग सकता है कि धोनी आईपीएल 2024 खेलने को तैयार हैं. साथ में धोनी ने ठीक आईपीएल 2023 के बाद ही अपने घुटने का ऑपरेशन करा लिया है. अगर नहीं खेलना होता तो इतनी जल्दी क्या थी?
धोनी खेलेंगे तो एक कप्तान के तौर पर नजर आएंगे?
अगर धोनी खेल रहे हैं तो एक कप्तान के तौर पर खिलाड़ी को नहीं खेलना चाहिए. क्योंकि अब कुछ भी हो आईपीएल 2024 तो धोनी का आखिरी आईपीएल होगा ही. इसलिए धोनी की जिम्मेदारी है कि टीम को एक कप्तान तैयार करके जाएं.
ये भी पढ़ें : एक इंस्टा पोस्ट से इतना कमाते हैं विराट, जितने में आप खरीद लेंगे गाड़ी-बंगला
अगर धोनी नहीं तो चेन्नई का कप्तान कौन होगा?
इससे जुड़ा अगला सवाल है कि धोनी नहीं तो टीम किस खिलाड़ी की तरफ देख सकती है. तो अगर टीम को लंबे समय के लिए किसी खिलाड़ी को कप्तान बनाना है तो गायकवाड़ एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. खिलाड़ी शानदार हैं. कप्तानी भी कर सकते हैं. धोनी से सीखेंगे तो फायदे में ही रहेंगे.