IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियां शुरू हो गई है. सभी टीमों ने इसे लेकर अपनी कमर कस ली है. वहीं फैंस भी आईपीएल 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 22 मार्च से IPL 2024 का आगाज हो सकता है. BCCI जल्द ही इसकी पूरे शेड्यूल का ऐलान कर सकती है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो पिछले 2 सीजन में टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. टीम के कुछ खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन बाकी खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. आईपीएल 2023 में श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए थे और उनकी जगह नितीश राणा को केकेआर को कप्तान नियुक्त किया गया था.
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने कई शानदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. लेकिन एक खिलाड़ी पर KKR ने पैसों की बारिश कर अपने साथ जोड़ा. इस खिलाड़ी पर IPL 2024 में काफी दवाब रहने वाला है. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले CSK के लिए आई अच्छी खबर, यह खिलाड़ी बनाएगा टीम को चैंपियन
मिचेल स्टार्क पर रहेंगी फैंस की नजर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2024 के ऑक्शन में 24 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च करके मिचेल स्टार्क को अपने साथ जोड़ा था. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज पर अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर बड़ा दबाव रहने वाला है. स्टार्क ने स्टार्क ने अब तक आईपीएल में कुल 27 मैच खेले हैं, जिसमें 20.38 के औसत से 34 विकेट लिए हैं. मगर, उन्होंने आखिरी बार आईपीएल 2015 में गेंदबाजी की थी. ऐसे में अब यदि स्टार्क फॉर्म खोते हैं, तो इसका खामियाजा KKR को चुकाना पड़ेगा. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मिचेल स्टार्क ने 10 मैच में 16 विकेट अपने नाम किए थे और ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में IPL 2024 में स्टार्क पर सबकी निगाहें रहने वाली है.
यह भी पढ़ें: Sarfaraz Khan : सरफराज खान ने जीता आनंद महिंद्रा का दिल, स्पेशल गिफ्ट देने का कर दिया ऐलान