KKR vs DC : ईडेन-गार्डेन्स स्टेडियम में अपने घरेलू दर्शकों के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट से दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया है. ये जीत केकेआर के लिए काफी अहम है, क्योंकि अब आईपीएल 2024 प्लेऑफ की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता को 154 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में केकेआर ने 17वें ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत हासिल कर ली.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट से जीता मुकाबला
दिल्ली कैपिटल्स के दिए 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने अच्छी शुरुआत की. पहले विकेट के लिए फिलिप सॉल्ट और सुनील नरेन के बीच 79 रनों की साझेदारी हुई. ये पार्टनरशिप आगे बढ़ती, लेकिन तभी अक्षर पटेल ने नरेन को 15(10) के स्कोर पर चलता कर दिया. इसके बाद आज तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए रिंकू सिंह सिर्फ 11(11) रन बनाकर विकेट गंवा बैठे. फिलिप सॉल्ट ने 33 गेंदों पर 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए. आखिर में कप्तान श्रेयस अय्यर 33*(23) और वेंकटेश अय्यर 26*(23) रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया.
What a way to wrap up a solid all-round show 💥
A commanding performance by Kolkata Knight Riders at home 💜
And that win helps them consolidate their position in the points table 🤝
Scorecard ▶️ https://t.co/eTZRkma6UM#TATAIPL | #KKRvDC | @KKRiders pic.twitter.com/FFBYyylTKU
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2024
इस तरह केकेआर ने सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 16.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. ये केकेआर के लिए एक अहम जीत है, क्योंकि इससे 2 अंक मिले हैं, जिसने उन्हें प्लेऑफ की तरफ एक कदम आगे बढ़ाने का मौका दिया है. असल में, अभी तक 6 टीमें 10 अंक के साथ थीं. लेकिन अब केकेआर के 12 अंक हो गए हैं.
दिल्ली के लिए कुलदीप ने खेली थी सबसे बड़ी पारी
दिल्ली कैपिटल्स की पारी की बात करें, तो 20 ओवर में टीम ने मिलकर 153 रन बोर्ड पर लगाए थे. आपको हैरानी होगी ये जानकर कि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव DC के हाईएस्ट स्कोरर रहे, जिन्होंने 26 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाए और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. साथ ही कुलदीप की इस पारी की बदौलत दिल्ली ऑलआउट नहीं हुई.
कुलदीप के अलावा, पृथ्वी शॉ 13, जेक फ्रेसर 12, अभिषेक पोरेल 18, शे होप 6, ऋषभ पंत 27, अक्षर पटेल 15, त्रिस्टन स्टब्स 4, कुमार कुशाग्र 1, रासिख दार सलाम 8 के स्कोर पर आउट हुए. दिल्ली की पारी की सबसे बड़ी हाईलाइट रहे कुलदीप यादव, जिन्होंने 26 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाए. DC ने 20 ओवर बल्लेबाजी की, जिसमें 9 विकेट गंवाकर 153 रन बोर्ड पर लगा दिए.
Source : Sports Desk