KKR vs MI : कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में कमाल का खेल दिखाते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ईडेन-गार्डेन्स में मुंबई इंडियंस के साथ खेले गए मुकाबले में केकेआर ने 18 रन से जीत दर्ज की. इसी के साथ वह IPL 2024 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं, मुंबई के लिए ये हार काफी दर्दनाक है, क्योंकि इस हार के साथ ही प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई है.
मुंबई इंडियंस 18 रन से हारी मैच
मुंबई इंडियंस की टीम कोलकाता के दिए 158 रनों के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 18 रन से मैच हार गई. इस मैच को बारिश के चलते 16-16 ओवरों का कर दिया गया था. जहां, पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 157 रन बनाए थे. लेकिन, मुंबई की टीम 16 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 139 के स्कोर तक ही पहुंच पाई और 18 रन से मैच गंवा बैठी. मुंबई की पारी की बात करें, तो ईसान किशन (40) के बल्ले से सबसे बड़ी पारी आई. रोहित शर्मा 19, सूर्यकुमार यादव 11, तिलक वर्मा 32, हार्दिक पांड्या 2, नेहाल वडेरा 3, नमन धिर 17 के स्कोर पर आउट हुए. वहीं अंशुल कामबोज 2 और पीयूष चावला 1 रन पर नाबाद लौटे.
Joy at the Eden Gardens for the @KKRiders 💜
The @ShreyasIyer15-led side enter the #TATAIPL 2024 Playoffs with a clinical win 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/4BkBwLMkq0#KKRvMI pic.twitter.com/fyQ1yUtFm4
— IndianPremierLeague (@IPL) May 11, 2024
केकेआर ने दिया था 158 रनों का लक्ष्य
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी करने बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. KKR को शुरुआत अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई थी. पावर प्ले में ही कोलकाता के 3 विकेट गंवा दिए थे. फिलिप सॉल्ट 6, सुनील नरेन गोल्डन डक पर और कप्तान श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर आउट हो गए.इसके बाद वेंकटेश अय्यर 42(21) रन बनाकर आउट हुए. नितीश राणा 33(23) रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तिलक वर्मा ने उन्हें रन आउट कर चलता कर दिया. आंद्रे रसेल 24(14), रिंकू सिंह 20(12) रन पर आउट हुए. आखिर में रमनदीप सिंह 8 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह खराब शुरुआत से उबरकर KKR ने 158 रनों का लक्ष्य दिया था.
KKR ने कर लिया क्वालीफाई
Say hello to the first team to qualify for the #TATAIPL 2024 Playoffs 🤩
𝗞𝗼𝗹𝗸𝗮𝘁𝗮 𝗞𝗻𝗶𝗴𝗵𝘁 𝗥𝗶𝗱𝗲𝗿𝘀 💜 get the much-awaited ‘Q’ 👏👏
Which other teams will join them? 🤔#KKRvMI | @KKRiders pic.twitter.com/U9x2kVT9GI
— IndianPremierLeague (@IPL) May 11, 2024
शनिवार को केकेआर और मुंबई के बीच खेला गया मैच काफी अहम रहा. एक ओर जहां, कोलकाता ने जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वह इस सीजन अंतिम-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं, मुंबई अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. हालांकि, सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.
ये भी पढ़ें : मैदान में घुसने वाले फैंस के साथ बाद में क्या होता है? जान लेंगे तो सपने में भी ऐसा करने की नहीं सोचेंगे
Source : Sports Desk