Advertisment

Virat Kohli : 'छाती ठोक कर...' कोहली के आउट - नॉटआउट कॉन्ट्रोवर्सी पर वायरल हुआ सिद्धू का बयान

Navjot Singh Sidhu On Virat Kohli Wicket : विराट कोहली का विकेट इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच विराट के विकेट पर नवजोत सिंह सिद्दू का कमेंट काफी वायरल हो रहा है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Navjot Singh Sidhu On Virat Kohli Wicket

Navjot Singh Sidhu On Virat Kohli Wicket( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Navjot Singh Sidhu On Virat Kohli Wicket : कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले गए मैच को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आखिरी गेंद पर हार गई. RCB आखिरी गेंद तक मैच में थी, मगर हार को नहीं टाल पाई और सीजन में लगातार 6वां मैच गंवा बैठी. लेकिन, इस मैच में विराट कोहली के विकेट को लेकर काफी बवाल देखने को मिला. खुद कोहली भी अपने विकेट से नाराज दिखे. इसके बाद तो सोशल मीडिया पर मुद्दा छिड़ गया है कि कोहली सच में आउट थे या नॉटआउट थे? इस बीच मशहूर कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू विराट के पक्ष में उतर आए हैं. आइए आपको बताते हैं कि सिद्दू ने इस मुद्दे पर क्या कहा...

क्या बोले नवजोत सिंह सिद्धू?

ईडेन-गार्डेन्स में KKR के दिए 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 18 रन बनाकर हर्षित राणा की फुल टॉस गेंद पर उन्हीं को कैच थमा बैठे और आउट हो गए. कोहली ने नो बॉल का रिव्यू ले लिया. लेकिन, थर्ड अंपायर ने भी कोहली को आउट दिया. पवेलियन लौटते हुए विराट काफी नाराज दिखे. मगर, जब कोहली आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, तभी कमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए. उन्होंने साफ शब्दों में कहा, 'छाती ठोक कर कहता हूं, कोहली नॉटआउट हैं. इतने बड़े मैच में आप कोहली को कैसे आउट दे सकते हैं.'

क्या था पूरा मामला?

KKR vs RCB मैच खत्म हो चुका है, लेकिन सोशल मीडिया पर विराट कोहली के विकेट की चर्चा अभी भी चल रही है. दरअसल, बेंगलुरु की पारी में तीसरा ओवर लेकर आए हर्षित राणा ने फुलटॉस गेंद फेंकी, जो विराट के बल्ले से लगकर हवा में काफी ऊपर चली गई और गेंदबाज ने कैच लपक लिया, जिसके बाद अंपायर ने कोहली को आउट करार दिया. विराट ने तुरंत नो बॉल का रिव्यू ले लिया. जब थर्ड अंपायर ने भी आउट दिया, तो कोहली नाराज हो गए. मैदान से बाहर जाते हुए वह अंपायर से बहस भी करते दिखे. उनके जाने के बाद मैदान पर मौजूद कप्तान फाफ डु प्लेसिस को भी अंपायर से काफी देर तक बातचीत करते देखा गया. 

IPL 2024 : लगातार 6 मैच हारने के बाद भी क्या प्लेऑफ में पहुंच सकती है RCB? यहां समझें समीकरण

Source : Sports Desk

लोकसभा चुनाव 2024 विराट कोहली IPL 2024 KKR vs RCB Navjot Singh Sidhu On Virat Kohli Wicket navjot singh sidhu statement kohli wicket controversy vs kkr नवजोत सिंह सिद्धू का बयान
Advertisment
Advertisment
Advertisment