Advertisment

IPL 2024: कोलकाता जाना था लेकिन आधी रात पहुंच गए वाराणसी, जानें फ्लाइट में कैसे फंसी KKR की टीम

IPL 2024 KKR : कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम खराब मौसम की वजह से गुवाहाटी से वाराणसी पहुंच गई. उसे कोलकाता में लैंड करना था, लेकिन सही टाइम पर लैंडिंग नहीं हो सकी. हालांकि वाराणसी में खिलाड़ियों ने खूब मजे किए.

author-image
Roshni Singh
New Update
KKR team Varanasi

KKR team Varanasi ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2024 KKR Varanasi : कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में अपना पिछला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था. यह मुकाबला लखनऊ के होमग्राउंड में खेला गया. केकेआर ने इस मुकाबले में 98 रनों से जीत दर्ज की. KKR को इस जीत के बाद कोलकाता पहुंचना था, लेकिन टीम फ्लाइट में बुरी तरह फंस गए और गुवाहाटी पहुंची. उसे यहां से कोलकाता जाना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से टीम वाराणसी पहुंच गई. हालांकि अब केकेआर ने अपडेट दिया है कि सभी खिलाड़ी कोलकाता पहुंच गए हैं. केकेआर के खिलाड़ी फ्री टाइम में बनारस घूमने निकल गए. जहां उन्होंने वाराणसी के घाटों का भी सैर किया.

KKR ने मंगलवार दोपहर को X पर पोस्ट शेयर करके बताया कि टीम सुरक्षित वाराणसी से कोलकाता पहुंच गई है. टीम ने खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. केकेआर के खिलाड़ी लखनऊ से गुवाहाटी पहुंचे थे. जिसके बाद उन्हें कोलकाता जाना था, लेकिन केकेआर के खिलाड़ी खराब मौसम की वजह से कोलकाता लैंड नहीं कर पाए थे.

इस वजह से वे गुवाहाटी से आधी रात बनारस पहुंच गए. यहां खिलाड़ियों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और इसके बाद गंगा नदी में नाव का आनंद लेने पहुंच गए. केकेआर ने इसकी तस्वीरें शेयर की हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस से है. यह मैच 11 मई को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. 

IPL 2024 में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है. केकेआर की टीम इस सीजन के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसने 11 मैच खेले हैं, जिसमें से 8 मैच जीते हैं और 3 में हार का सामना किया है.  केकेआर के पास 16 पॉइंट्स हैं. ऐसे में देखा जाए तो केकेआर की टीम प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर लिया है.

यह भी पढ़ें: इस वजह से दर्द में भी IPL 2024 खेल रहे हैं MS Dhoni, वजह जीत लेगा आपका दिल

यह भी पढ़ें: David Warner : रिटायरमेंट के बाद भारत में सैटल हो जाएंगे वॉर्नर, इंटरव्यू में खुद बताया क्यों छोड़ना चाहते हैं ऑस्ट्रेलिया!

kolkata-knight-riders varanasi IPL 2024 Kolkata Knight Riders IPL 2024 KKR Team Varanasi Kolkata Knight Riders Flight Varanasi Kolkata Knight Riders Varanasi KKR Varanasi Kashi Vishwanath Temple Kashi Vishwanath Mandir
Advertisment
Advertisment