IPL 2023 LSG Retain Players: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए बीसीसीआई ने तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. साथ में टीमें भी अपने जोड़ घटाओ पर लग चुके हैं कि किस खिलाड़ी के साथ आईपीएल 2024 में जाया जाए, और किस खिलाड़ी को टाटा बाय-बाय कहा जाए. हालांकि अभी लीग शुरू होने में तो काफी समय है लेकिन माना जा रहा है कि विश्व कप 2023 के बाद दिसंबर के महीने में ये ऑक्शन हो सकता है. इसलिए टीमों के लिए ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है. आज हम आपको बताते हैं लखनऊ के बारे में कि टीम किन खिलाड़ियों के साथ आईपीएल 2024 में जा सकती है.
ये खिलाड़ी हो सकते हैं रिटेन
लखनऊ आईपीएल 2024 के लिए क्रुणाल पंड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह चरक, मनन वोहरा, मार्क वुड, जैसे बडे़ खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ कर रख सकती है. टीम के लिए आईपीएल 2023 में इन खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाया है.
ये भी पढ़ें : पहले वनडे में क्यों किया गया बैटिंग ऑर्डर में इतना बड़ा बदलाव? रोहित ने बताई वजह
इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज
अगर दूसरी तरफ रिलीज प्लेयर्स की बात करें तो जयदेव उनादकट, अवेश खान, दीपक हुडा, क्विंटन डी कॉक, डेनियल सैम्स जैसे खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है. डेनियल सैम्स वैसे भी चोट के चलते बाहर हैं. इसलिए आईपीएल 2023 में ही ये बात पता थी किडेनियल सैम्स आगे शायद ही लखनऊ के लिए खेलते हुए नजर आएं.
ये भी पढ़ें : BCCI की शानदार पहल, स्टेडियम में नहीं खर्च करने पड़ेंगे अब फैंस को पैसे !
LSG के रिटेन खिलाड़ी:
काइल मेयर्स, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह चरक, मनन वोहरा, मार्क वुड, रोमारियो शेफर्ड, अर्पित गुलेरिया, सूर्यांश शेडगे, स्वप्निल सिंह, करुण नायर, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, करण शर्मा, अमित मिश्रा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, प्रेरक मांकड़.
LSG के रिलीज खिलाड़ी:
जयदेव उनादकट, अवेश खान, दीपक हुडा, क्विंटन डी कॉक, डेनियल सैम्स
Source : Sports Desk