LSG vs CSK : आईपीएल 2024 के 34वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने हैं. इकाना स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने 176 रन बोर्ड पर लगाए हैं. अब अगर घरेलू दर्शकों के सामने लखनऊ को जीत दर्ज करनी है, तो हर हाल में 177 रन बनाने होंगे. चेन्नई की पारी की सबसे बड़ी हाईलाइट रही रविंद्र जडेजा की अर्धशतकीय पारी और एमएस धोनी की 28 रनों की पारी...
चेन्नई ने दिया 177 रनों का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका दूसरे ओवर में लगा, जब मोहसिन खान गोल्डन डक पर आउट हो गए. इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ 17(13) पर आउट हो गए. इसके बाद अजिंक्य रहाणे 36(24) रन पर पवेलियन लौटे. शिवम दुबे 3(8) और समीर रिज्वी 1(5) पर पवेलियन लौटे. वहीं, रविंद्र जडेजा 40 गेंदों पर 57 रन पर नाबाद लौटे. दूसरे छोर से महेंद्र सिंह धोनी 9 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28 रन पर नाबाद लौटे.
𝙎𝙞𝙢𝙥𝙡𝙮 𝙞𝙣𝙘𝙧𝙚𝙙𝙞𝙗𝙡𝙚!
MS Dhoni smacks a 1⃣0⃣1⃣ metre SIX into the stands 💥
Lucknow is treated with an entertaining MSD finish 💛
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #LSGvCSK | @msdhoni | @ChennaiIPL pic.twitter.com/XIT3O43l99
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2024
इस तरह चेन्नई ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 176 रन बोर्ड पर लगा दिए. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से क्रुणाल पांड्या ने 2 विकेट चटकाए. जबकि मोहसिन खान, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोइनिस ने एक-एक विकेट चटकाए.
ऐसी है आज के मैच की दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (डब्ल्यू), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना.
लखनऊ सुपर जाइंट्स : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर
चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट : समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिशेल सेंटनर
लखनऊ सुपर जाइंट्स इम्पैक्ट प्लेयर्स सब्स्टीट्यूट : अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, अरशद खान
ये भी पढ़ें : Cheerleader Salary In IPL : एक मैच में इतना कमाती हैं चीयरलीडर्स, जानें आपकी फेवरेट टीम देती है कितने पैसे
Source : Sports Desk