LSG vs CSK Toss Update : लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 34वां मुकाबला खेला जाना है. लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले ऋतुराज गायकवाड़ और केएल राहुल जब टॉस के लिए मैदान पर उतरे, तब सिक्का उछला और मेजबान टीम के पक्ष में गिरा. जहां, टॉस जीतकर केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. तो आइए आपको बताते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग-11 क्या होंगी...
बदलाव के साथ उतरी दोनों टीमें
चेन्नई के साथ खेले जाने वाले मैच में लखनऊ मे टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है. अल्जारी जोसेफ की जगह मैन हेनरी को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में 2 बदलाव हुए हैं. मिचेल स्टार्क की जगह मोईन अली में शामिल किया है, जबकि शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर की वापसी हुई है.
ऐसी है आज के मैच की दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (डब्ल्यू), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना.
लखनऊ सुपर जाइंट्स : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर
चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट : समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिशेल सेंटनर
लखनऊ सुपर जाइंट्स इम्पैक्ट प्लेयर्स सब्स्टीट्यूट : अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, अरशद खान
🚨 Toss Update 🚨
Lucknow Super Giants win the toss and elect to bowl against Chennai Super Kings.
Follow the Match ▶️ https://t.co/PpXrbLNaDm#TATAIPL | #LSGvCSK pic.twitter.com/DS00GIitd2
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2024
कैसी है इकाना स्टेडियम की पिच?
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला इकाना स्टेडियम में होना है. जहां, बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है. यहां पहले बल्लेबाजी वाली टीमों को अधिक फायदा मिलता है. इकाना में शुरुआती ओवरों में पेसर्स और मैच बढ़ने साथ स्पिनर्स को मदद मिलती है. इस पिच में सबसे कमाल की बात ये है कि अक्सर इसका मिजाज बदला हुआ दिखता है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आज के मैच में पिच का बर्ताव कैसा रहने वाला है.
ये भी पढ़ें : PBKS vs CSK Dream11 Team : लखनऊ और चेन्नई के मैच में ये हो सकती है ड्रीम11 टीम, इन्हें चुनें कप्तान
Source : Sports Desk