LSG vs DC : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी उतरी लखनऊ की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 168 रनों का लक्ष्य तय किया है. अब यदि दिल्ली को अपनी जीत का सिलसिला खत्म करके जीत दर्ज करनी है, तो इकाना स्टेडियम में 168 रन बनाने होंगे. हालांकि, ये उनके लिए आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि लखनऊ के पास एक से बढ़कर एक गेंदबाज हैं, जो उन्हें रोक सकते हैं.
लखनऊ ने बनाए 168 रन
Innings Break!
An unbeaten 55* from Ayush Badoni propels @LucknowIPL to 167/7 👌👌
Will it be enough for #DC? Chase coming up shortly!
Scorecard ▶️ https://t.co/0W0hHHG2sq#TATAIPL | #LSGvDC pic.twitter.com/e1U1miEmI1
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2024
टॉस जीतकर केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ की टीम ने 7 विकेट गंवाकर 167 रन बोर्ड पर लगाए हैं. लखनऊ ने पावर प्ले में 2 विकेट गंवाए, लेकिन फिर आखिर में आयुष बडोनी की तूफानी पारी की बदौलत टीम ने बोर्ड पर सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर दिया. लखनऊ की पारी की बात करें, तो क्विंटन डी कॉक 19. केएल राहुल 39, देवदत्त पडिक्कल 3, मार्कस स्टोइनिस 8, दीपक हुड्डा 10, क्रुणाल पांड्या 3 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, निकोलस पूरन बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर विकेट गंवा बैठे.
हालांकि, आखिर में 8वें विकेट के लिए आयुष बडोनी और अर्शद खान के बीच 73 रनों की पार्टनरशिप की. जहां, बडोनी 35 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 55 के स्कोर पर वापस लौटे, वहीं अर्शद 16 गेंद पर 2 चौकों की मदद से 20 रन पर पवेलियन लौटे. इस तरह लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बोर्ड पर लगाए.
First Fifty of the season for Ayush Badoni! 👌👌
What a knock under pressure 👏👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/0W0hHHG2sq#TATAIPL | #LSGvDC pic.twitter.com/Xe6Mt9d62l
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2024
दिल्ली ने अच्छी की थी शुरुआत
दिल्ली कैपिल्स की ओर से शुरुआत अच्छी हुई थी. तेज गेंदबाज खलील अहमद ने क्विंटन डी कॉक और देवदत्त पडिक्कल के रूप में पावर प्ले में ही 2 विकेट चटकाए थे. लेकिन, फिर दिल्ली प्रेशर बनाकर नहीं रख पाई और गेंदबाजों ने रन लीक किए. कुलदीप यादव ने एक बार फिर काफी किफायती गेंदबाजी की और स्पेल में सिर्फ 20 रन खर्च करके 3 विकेट निकाले. खलील अहमद ने 2 और इशांत शर्मा-मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट अपने खाते में दर्ज किए.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.
लखनऊ सुपर जाइंट्स : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर.
Source : Sports Desk