LSG vs GT Live Score : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 21वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टायंट्स के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान लखनऊ की टीम ने 164 रनों का लक्ष्य तय कर दिया है. अब यदि गुजरात को सीजन की तीसरी जीत हासिल करनी है, तो लखनऊ के दिए इस लक्ष्य को हासिल करना होगा. हालांकि, इकाना स्टेडियम में ये लक्ष्य हासिल करना गुजरात के लिए आसान नहीं होने वाला है.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिया 164 रनों का लक्ष्य
गुजरात टायटंस के साथ खेले जा रहे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जहां, लखनऊ को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी, क्योंकि डी कॉक पहले ही ओवर में 6(4) रन बनाकर उमेश यादव का शिकार हुए. इसके बाद देवदत्त पडिक्कल 7 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन, फिर केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई.
Innings Break ‼️
Marcus Stoinis' crucial knock of 58 and Nicholas Pooran's late flourish in the slog overs help #LSG set #GT a target of 1️⃣6️⃣4️⃣🎯
Folks, which way is this one heading? 🤔
Scorecard ▶ https://t.co/P0VeELamEt#TATAIPL | #LSGvGT pic.twitter.com/bj3lbuMpoD
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2024
तब केएल 33(31) रन बनाकर पवेलियन लौटे. तो वहीं स्टोइनिस 43 गेंद पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर लौटे. आयुष बडोनी ने 11 गेंदों पर 20 रन बनाए. वहीं आखिर में निकोलस पूरन 33(22) रन और क्रुणाल पांड्या 2(2) रन पर नाबाद पवेलियन लौटे. इस तरह लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बोर्ड पर लगाए.
गुजरात की तरफ से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली. कप्तान शुभमन गिल ने काफी अच्छी कप्तानी की. गुजरात के लिए उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने 2-2 और राशिद खान ने किफायती स्पेल के साथ 1 विकेट निकाला.
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन
लखनऊ सुपर जाइंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव.
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), शरद बीआर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकांडे, मोहित शर्मा.
लखनऊ सुपर जाइंट्स सबस्टिट्यूट प्लेयर्स : मणिमारन सिद्धार्थ, दीपक हुडा, अमित मिश्रा, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान
गुजरात टाइटंस के सबस्टिट्यूट प्लेयर्स : केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड, मानव सुथार, जयंत यादव.
Source : Sports Desk