LSG vs GT Result : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टायटंस को हराकर एक शानदार जीत दर्ज कर ली है. इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रनों का लक्ष्य तय किया था. जवाब में गुजरात की टीम 130 के स्कोर ही बना सकी. नतीजन, लखनऊ ने 33 रन से जीत दर्ज की. ये लखनऊ की इस सीजन में तीसरी जीत है. तो आइए आपको बताते हैं कि मैच में क्या-क्या हुआ...
33 रन से हारी गुजरात जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स के दिए 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टायंट्स की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती दिखी. जबकि पहले विकेट के लिए साईं सुदर्शन और शुभमन गिल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई थी. मगर, फिर जब एक बार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ, तो फिर रुका ही नहीं. शुभमन गिल 19(21), साईं सुदर्शन 31(23), केन विलियमसन 1(5), शरथ बीआर 2(5), विजय शंकर 17(17), दर्शन नालकंडे 12(11), राहुल तेवतिया 30(25), उमेश यादव 2(4), नूर अहमद 4(2) के स्कोर पर आउट हुए. वहीं राशिद खान बिना खाता खोले शून्य पर ही पवेलियन लौट गए.
2️⃣nd win at home 👌
3️⃣rd win on the trot 👌A superb performance from Lucknow Super Giants takes them to No. 3 in the points table 👏👏
Scorecard ▶ https://t.co/P0VeELamEt#TATAIPL | #LSGvGT pic.twitter.com/w2nCs5XrwT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2024
इस तरह शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात की टीम 20 ओवर तक बल्लेबाजी भी नहीं कर सकी और 18.5 ओवर में 130 के स्कोर पर ही सिमट गई. नतीजन, लखनऊ ने 33 रन से इस मैच को जीत लिया. लखनऊ की ओर से यश ठाकुर ने आज कमाल की गेंदबाजी की और फाइव विकेट हॉल लिया. वहीं, क्रुणाल पांड्या ने 3 और रवि विश्वोई - नवीन उल हक ने 1-1 विकेट लिए.
Fabulous 🖐️
The impressive Yash Thakur picks up the first five-wicket haul of #TATAIPL 2024 🔥
What a performance from the #LSG pacer 👌👌
Watch the match LIVE on @starsportsindia and @JioCinema
💻📱#TATAIPL | #LSGvGT pic.twitter.com/HvKvU7tmSP
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2024
लखनऊ ने दिया था 164 रनों का लक्ष्य
लखनऊ को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी, क्योंकि डी कॉक पहले ही ओवर में 6(4) रन बनाकर उमेश यादव का शिकार हुए. इसके बाद देवदत्त पडिक्कल 7 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन, फिर केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई.तब केएल 33(31) रन बनाकर पवेलियन लौटे. तो वहीं स्टोइनिस 43 गेंद पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर लौटे. आयुष बडोनी ने 11 गेंदों पर 20 रन बनाए. वहीं आखिर में निकोलस पूरन 33(22) रन और क्रुणाल पांड्या 2(2) रन पर नाबाद पवेलियन लौटे. इस तरह लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बोर्ड पर लगाए.
Source : Sports Desk