LSG vs RR Result : राजस्थान रॉयल्स ने लगातार चौथा मैच जीतकर विनिंग चौका लगा दिया है. शनिवार रात लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेले गए मुकाबलो को संजू सैमसन की टीम ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है. इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रनों का लक्ष्य तय किया था. जवाब में राजस्थान ने 19 ओवरों में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया है.
7 विकेट से जीती राजस्थान रॉयल्स
लखनऊ सुपर जायंट्स के दिए 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 19 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर लिया. पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की ओपनिंग जोड़ी ने 60 रन जोड़े. ये पार्टनरशिप आगे बढ़ती, लेकिन उससे पहले ही बटलर 18 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाकर यश ठाकुर का शिकार हुए.
Winning streak continues 🩷
A Sanju Samson special & Dhruv Jurel's attractive innings propel Rajasthan Royals to their 8th win this season🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/Dkm7eJqwRj#TATAIPL | #LSGvRR | @rajasthanroyals pic.twitter.com/cam0GepXVo
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2024
इसके बाद यशस्वी 18 गेंद पर 24 रन पर आउट हो गए. तीसरा विकेट रियान पराग के रूप में गिरा, जो 11 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन, फिर चौथे विकेट के लिए कप्तान संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जिसने मैच को राजस्थान की झोली में डाल दिया. एक छोर से संजू 33 गेंदों पर 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 71 रन बनाकर नाबाद लौटे, तो वहीं दूसरी ओर से 34 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह लखनऊ की टीम ने लगातार चौथा मुकाबला जीत लिया है और अब ये टीम 16 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर काबिज है.
An explosive opening act from Jake Fraser-McGurk bags him the Player of the Match Award in Match 4️⃣3️⃣ 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/BnZTzctcaH#TATAIPL | #DCvMI pic.twitter.com/IQNL4w5L2k
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2024
लखनऊ ने दिया था 197 रनों का लक्ष्य
राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 196 रन बनाने में कामयाब रही थी. ऐसा लग रहा था कि घरेलू मैदान पर LSG इस लक्ष्य का बचाव कर लेगी. लेकिन, ऐसा नहीं हो सका और राजस्थान ने इसे चेज कर लिया. राजस्थान की पारी की बात करें, तो केएल राहुल 76, दीपक हुड्डा ने 50 रनों की अहम पारी खेलकर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया था.
Source : Sports Desk