IPL 2024 से पहले लखनऊ का बड़ा फैसला, अफ्रीकी दिग्गज को सौंपी अहम जिम्मेदारी

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले बड़ी अपडेट सामने आई है कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने नया कोच नियुक्त कर लिया है. इसकी जानकारी खुद

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
ipl 2024 Lucknow Super Giants rope in Lance Klusener

ipl 2024 Lucknow Super Giants rope in Lance Klusener( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2024 : 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज होने जा रहा है. टूर्नामेंट के शुरुआती 17 दिनों का शेड्यूल भी सामने आ गया है. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. 17वें सीजन के शुरू होने से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीमों में कोई न कोई बदलाव कर रही हैं. कोई अपना कप्तान बदल रही है, तो कोई कोच... अब इस लिस्ट में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का नाम भी जुड़ गया है. लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अपने असिस्टेंट कोच के नाम का ऐलान किया है. टीम ने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी लांस क्लूजनर को अपना असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है. 

लखनऊ से जुड़े लांस क्लूजनर (Lance Klusener)

लखनऊ सुपर जायंट्स ने शुक्रवार, 1 मार्च लांस क्लूजनर (Lance Klusener) को अपना साथ जोड़ा. इस बात की जानकारी फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस तक पहुंचाई. आपको बता दें कि, लांस क्लूजनर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के साथ भी बतौर बैटिंग कोच काम कर चुके हैं. क्लूजनर टीम में हेड कोच जस्टिन लैंगर और सहायक कोच एस. श्रीराम के साथ काम करेंगे. लैंगर का भी लखनऊ फ्रेंचाइजी के साथ यह पहला साल होने वाला है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जस्टिन लैंगर को एंडी फ्लावर की जगह टीम का हेड कोच बनाया गया है.

लांस क्लूजनर लखनऊ की साउथ अफ्रीकी फ्रेंचाइजी डरबन सुपर जायंट्स के भी हेड कोच हैं. इसके अलावा उनके पास कोचिंग का जबरदस्त अनुभव है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 49 टेस्ट और 171 वनडे मैच खेले हैं. क्लूजनर की गिनती आज भी दुनिया के महानतम ऑलराउंडर्स में की जाती है.

लखनऊ को दिखाना होगा दम

लखनऊ की टीम 2022 से आईपीएल का हिस्सा है. 2022 और 2023 अपने खेले दोनों सीजन में टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. इस बार भी टीम को खिताबी जीत का फेवरेट माना जा रहा है. केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम आईपीएल 2024 में अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. 2024 में टीम की कमान एक बार फिर से केएल राहुल संभालते हुए नजर आएंगे. राहुल के अलावा टीम ने हाल ही में कैरेबियाई स्टार निकोलस पूरन को उप-कप्तान बनाया है.

2024 के लिए लखनऊ की टीम 

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मोहम्मद, अरशद खान.

Source : Sports Desk

लोकसभा चुनाव 2024 indian-premier-league-2024 ipl ipl-updates ipl-news-in-hindi आईपीएल IPL 2024 indian premier league LUCKNOW SUPER GIANTS इंडियन प्रीमियर लीग Lance Klusener
Advertisment
Advertisment
Advertisment