ऐसे तो नहीं हो पाएगा IPL 2024 भारत में, मामला यहां फंसा!

IPL 2024 Where to Happen: आईपीएल 2024 की तैयारी सभी टीमों ने शुरू कर दी है. बीसीसीआई हालांकि अभी एशिया कप में बिजी है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2024 may happen in uae or south africa in place of india

ipl 2024 may happen in uae or south africa in place of india( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2024 Where to Happen: आईपीएल 2024 की तैयारी सभी टीमों ने शुरू कर दी है. बीसीसीआई हालांकि अभी एशिया कप में बिजी है, लेकिन विश्व कप 2023 होते ही दिसंबर के आखिरी हफ्ते या फिर जनवरी के पहले हफ्ते में आईपीएल के लिए मिनी ऑक्शन हो जाएगा. इसके बाद से आईपीएल 2024 के लिए बिगुल बज जाएगा. अबकी बार आईपीएल 2024 जल्दी देखने को मिल सकता है, क्योंकि अगले साल T20 वर्ल्ड कप भी है जो कि जून में होना है. ऐसे में 2 महीने पहले आईपीएल हमें नजर आ सकता है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल कहां होगा आईपीएल 2024 भारत में या फिर कहीं और?

चुनावों की वजह से हो सकता है बाहर

जैसा आप जानते हैं कि अगले साल भारत में जनरल इलेक्शन है. इसलिए आईपीएल 2024 कहां होगा किस देश में होगा इसके बारे में हर दिन कुछ नई अपडेट सामने आ रही हैं. इसी बीच एक बड़ी अपडेट आई है कि आईपीएल 2024 यूएई या फिर साउथ अफ्रीका में हमें देखने को मिल सकता है. वह इसलिए क्योंकि बीसीसीआई कम से कम चार मैदानों पर आईपीएल करने का विचार कर रहा है. लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं.

हर दिन बदल रही है खबर

इसलिए अगर बीसीसीआई अपनी बात से पीछे नहीं हटा तो फिर साउथ अफ्रीका या फिर यूएई आईपीएल शिफ्ट हो सकता है, जो कि हमने पहले भी देखा था. इसके बारे में पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. बीसीसीआई मिनी ऑक्शन के बाद एक औपचारिक ऐलान कर सकता है. क्योंकि जल्द ही बीसीसीआई को आईपीएल का कार्यक्रम भी घोषित करना होगा. हां इतना जरूर है कि अगर भारत का त्योहार यानी आईपीएल 2024 (indian premier league 2024) बाहर जाता है तो फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा. क्योंकि देश के अंदर आईपीएल को लेकर अलग ही माहौल बनता है. 

Source : Sports Desk

indian-premier-league-2024 ipl-news-in-hindi IPL 2024 indian premier league news in hindi ipl 2024 where to happen ipl 2024 news updates indian premier league updates
Advertisment
Advertisment
Advertisment