IPL 2024: आईपीएल 2023 में मुंबई का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा. पिछले दो आईपीएल की बात करें तो मुंबई की टीम नंबर 9 और 10 पर फिनिश कर पा रहे थी, लेकिन इस बार प्लेऑफ तक रोहित शर्मा की टीम पहुंच गई. हालांकि जैसी उम्मीद फैंस कर रहे थे प्रदर्शन वैसा नहीं रहा. शुरुआती मुकाबलों में मुंबई 5 से 6 मैच हार गई. जिसका नतीजा ये हुआ कि बाद के मैचों में टीम पर प्रेशर पड़ा. अब खबर ये आ रही है कि हो सकता है आईपीएल 2024 में मुंबई की टीम एक बड़ा फैसला ले सकती है. जिसे जानकर फैंस को करारा झटका लग सकता है.
ये भी पढ़ें : विराट कोहली का ये बॉलिंग रिकॉर्ड नहीं जानते होंगे आप, 12 साल से है अटूट
रोहित की कप्तानी पर है खतरा
दरअसल मुंबई का खेमा अब कप्तान बदलने के बारे में सोच रहा है. रोहित शर्मा 2012 से इस टीम की कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन पिछले तीन सीजन टीम के अनुसार नहीं रहे, तो ऐसे में टीम चाहती है कि रोहित शर्मा के ऊपर से अतिरिक्त दबाव हटाया जाए. जिससे वह बल्लेबाजी में फोकस कर पाएं. हालांकि अभी ये मीडिया रिपोर्ट हैं. अगर ये रिपोर्ट ठीक होती हैं तो फिर फैंस अगले सीजन मायूस हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें : एक इंस्टा पोस्ट से इतना कमाते हैं विराट, जितने में आप खरीद लेंगे गाड़ी-बंगला
रोहित रहे हैं मुंबई के लिए शानदार कप्तान
रोहित शर्मा की कप्तानी की बात करें तो साल 2012 के बाद से ही रोहित ने मुंबई को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. 5 बार आईपीएल का खिताब दिलाया है. साथ में चार बार फाइनल भी खिलाया है. यानी कह सकते हैं कि मुंबई की टीम के लिए रोहित शर्मा ने जो किया वह सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, रिकी पोंटिंग जैसे बड़े कप्तान नहीं कर सके. अब देखते हैं कि आईपीएल 2024 में किस तरह से टीम फैसला लेती है.