MI vs CSK : वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की और बोर्ड पर 206 रनों का स्कोर लगा दिया है. मगर, CSK की पारी की सबसे बड़ी हाईलाइट रही एमएस धोनी की 4 गेंदों की शानदार पारी. माही ने आते ही छक्का जड़ा और फिर सिर्फ 4 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद लौटे.
चेन्नई सुपर किंग्स ने दिया 207 रनों का लक्ष्य
IPL 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को भले ही शुरुआत अच्छी ना मिली हो, लेकिन उन्होंने अंत कमाल का किया. अजिंक्य रहाणे दूसरे ही ओवर में 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन, फिर रचिन रविंद्र और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. तभी रचिन 21(16) रन पर आउट हो गए. लेकिन, इसके बाद गायकवाड़ और शिवम दुबे के बीच 90 रनों की साझेदारी हुई, जिसने चेन्नई की पारी को तेजी से आगे बढ़ाया. कप्तान ऋतुराज 40 गेंदों पर 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 69 रन बनाकर आउट हुए.
Innings Break!
Cracking half-centuries from captain @Ruutu1331 & @IamShivamDube 👌 👌
An MSD cameo of 20* off 4 👏 👏@ChennaiIPL post 206/4 on the board.
The @mipaltan chase to begin shortly! ⌛️
Scorecard ▶️ https://t.co/2wfiVhdNSY#TATAIPL | #MIvCSK pic.twitter.com/ePO8wVaVq6
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024
डेरिल मिचेल 14 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए. 6वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए महेंद्र सिंह धोनी छा गए. उन्होंने बैक टू बैक 3 छक्के लगाकर फैंस का दिन बना दिया. आखिरी गेंद पर 2 रन आए. इस तरह माही ने सिर्फ 4 गेंदों पर 500 की स्ट्राइक रेट से 20 रन बना दिए. उनकी इस बल्लेबाजी ने वानखेड़े में आए 30 हजार से अधिक फैंस को ऐसी मैमोरी दे दी है, जिसे शायद ही वह कभी भूल पाएं.
मुंबई के गेंदबाजों की जमकर हुई पिटाई
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. चेन्नई के खिलाफ हार्दिक ने 7 गेंदबाजी विकल्पों का इस्तेमाल किया. खुद हार्दिक ने 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 2 विकेट निकाले. वहीं गेराल्ड कोएट्जी और श्रेयस गोपाल ने 1-1 विकेट चटकाए. हार्दिक 20वां ओवर करने आए, जिसमें उन्होंने 26 रन लुटाए.
Source : Sports Desk