MI vs KKR Toss Update : मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला खेला जाने वाला है. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में जब टॉस हुआ, तो सिक्का मुंबई इंडियंस के पक्ष में गिरा. जहां, टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. नतीजन, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. तो आइए आपको बताते हैं कि आज के मैच की प्लेइंग इलेवन में किसे-किसे मौका मिला है...
KKR की प्लेइंग इलेवन में हुआ एक बदलाव
टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. नमन धिर को मोहम्मद नबी की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. वहीं, श्रेयस अय्यर ने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया है और सेम प्लेइंग इलेवन के साथ उतरे हैं. इस मैच में रोहित शर्मा बतौर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. चूंकि, उनका नाम सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स में शुमार है.
🚨 Toss Update 🚨@mipaltan win the toss & elect to bowl first against @KKRiders
Follow the Match ▶️ https://t.co/iWTqcAsT0O#TATAIPL | #MIvKKR pic.twitter.com/yYjLioIQML
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2024
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन
मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमराह, नुवान तुषारा.
कोलकाता नाइट राइडर्स : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.
कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट : अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, चेतन सकारिया
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट : रोहित शर्मा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड.
मुंबई और कोलकाता की ड्रीम11 टीम (Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders Dream11 Team)
कप्तान : सुनील नरेन
उपकप्तान : फिल सॉल्ट
विकेटकीपर : ईशान किशन
बल्लेबाज : तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर और सूर्यकुमार यादव.
ऑलराउंडर्स : हार्दिक पांड्या
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और गेराल्ड कोएत्जी.
मुंबई और कोलकाता की हेड टू हेड (MI vs KKR Head to Head)
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 9 मैच कोलकाता ने जीते हैं, जबकि मुंबई ने 23 मैचों में जीत अपने नाम की है. ऐसे में हेड टू हेड पूरी तरह से मुंबई के पक्ष में है. लेकिन, इस सीजन अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि केकेआर इतनी आसानी से इस मैच को हाथ से नहीं जाने देगी.
Source : Sports Desk