MI vs LSG Toss Update : आईपीएल 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाने वाला है. ये मैच मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में होना है. मुंबई और लखनऊ के मैच से पहले जब कप्तान हार्दिक पांड्या और केएल राहुल मैदान पर आए, जहां घरेलू कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, केएल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. केएल राहुल ने बताया कि क्विंटन डी कॉक आज का मैच नहीं खेल रहे हैं. उनकी टीम में 2 बदलाव हैं, मैट हैनरी और देवदत्त पडिक्कल वापस आए हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं, वह अंतिम ग्यारह का हिस्सा नहीं हैं.
कैसी रहेगी वानखेड़े स्टेडियम की पिच?
वानखेडे़ स्टेडियम को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. पिच पर गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है, जिससे बल्लेबाजों को स्कोर करने में मदद मिलती है. इतना ही नहीं छोटा ग्राउंड होने की वजह से वानखेड़े स्टेडियम में चौके-छक्के की बारिश देखने को मिलती है. यहां अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. इसके अलावा स्पिनर्स को भी मुंबई की पिच पर थोड़ी मदद मिलती है. सही लाइन लेंथ से गेंदबाजी करने पर स्पिनर्स यहां बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.
मुंबई और लखनऊ की हेड टू हेड रिकॉर्ड
लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की बात करें हेड टू हेड बात करें तो लखनऊ के आगे मुंबई की ज्यादा नहीं चलती है. मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में कुल 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 4 मैच लखनऊ ने जीते हैं, जबकि 1 मैच मुंबई ने जीता है. इस सीजन जब 48वें मैच में मुंबई और लखनऊ की भिड़ंत हुई थी. तब लखनऊ ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी. यानी पलड़ा लखनऊ का भारी है.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, रोमारियो शेफर्ड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा.
लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान
लखनऊ सुपर जाइंट्स इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टिट्यूट : नवीन-उल-हक, एश्टन टर्नर, मणिमारन सिद्धार्थ, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टिट्यूट : रोहित शर्मा, टिम डेविड, शम्स मुलानी, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स ड्रीम11 टीम (MI vs LSG Dream11 Team)
कप्तान : सूर्यकुमार यादव
उपकप्तान : जसप्रीत बुमराह
विकेटकीपर : केएल राहुल, निकोलस पूरन और ईशान किशन
बल्लेबाज : रोहित शर्मा और तिलक वर्मा
ऑलराउंडर्स : मार्कस स्टोइनिस और हार्दिक पांड्या
गेंदबाज : पीयूष चावला, और नवीन उल हक
Source : Sports Desk