IPL 2024: विश्व की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली लीग की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. हालांकि इस साल विश्व कप 2023 भारत में हो रहा है तो कहीं ना कहीं देर आईपीएल के आयोजन में बीसीसीआई की तरफ से हो सकती है. पर फैंस कहां रुकने वाले हैं. वो तो यही चाहते हैं कि आईपीएल 2024 की खबर हर दिन कुछ ना कुछ मिलती रहे. आईपीएल 2024 का आयोजन फरवरी में हो सकता है. एक महीने पहले इसलिए क्योंकि टी20 विश्व कप अगले साल वेस्टइंडीज के साथ अमेरिका में होना है. आपको बताते हैं उन तीन प्लेयर्स के बारे में जो आईपीएल 2024 में वापसी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Watch: लंका प्रीमियर लीग के दौरान मैदान में घुसा सांप, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
शाकिब-अल-हसन
कोलकाता के धमाकेदार ऑलराउंडर निजी काम के चलते आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं रहे थे. इसलिए इस बार कोलकाता को उम्मीद है कि आईपीएल 2024 में ये खिलाड़ी वापसी को तैयार है. शाकिब अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से टीम को जान देते हैं. इसलिए ये खिलाड़ी प्लेइंग 11 में अहम हिस्सा रखता है.
मिचेल स्टार्क
आरसीबी के लिए मिचेल स्टार्क आईपीएल 2023 का सीजन नहीं खेल सके थे. मिचेल स्टार्क इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. पर अब मिचेल स्टार्क पूरी तरह से फिट हैं और अगले सीजन वापसी के लिए तैयार हैं. आईपीएल 2023 में मिचेल स्टार्क को आरसीबी की टीम ने बहुत मिस किया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: CSK का जीत प्रतिशत सबसे अच्छा, लेकिन मुंबई ने नाम की हैं सबसे ज्यादा मुकाबले
पैट कमिंस
अगला नाम भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी का है. नाम है पैट कमिंस. पैट कमिंस केकेआर की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं. पर पिछले दो सीजन ये खिलाड़ी चोट के चलते नहीं खेल पा रहा था. लेकिन अब उम्मीद है कि आईपीएल 2024 में पैट कमिंस कमाल कर सकते हैं. कोलकाता की टीम भी इसी आशा में होगी.
Source : Sports Desk