IPL 2024 Auction : आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई के कोका-कोला एरिना में दोपहर 1 बजे से होने वाला है. मगर, इससे ठीक एक दिन पहले जियो टीवी पर मॉक ऑक्शन हुआ, जिसमें मिचेल स्टार्क सबसे बड़ी रकम हासिल करने वाले प्लेयर रहे और भी कई प्लेयर्स करोड़पति बने. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनपर मॉक ऑक्शन में जमकर बोली लगी है और साथ ही ये भी बताएंगे कि किस टीम को किसने रिप्रेजेंट किया...
मिचेल स्टार्क : IPL 2024 के ऑक्शन से पहले मॉक ऑक्शन आयोजित हुआ, जिसमें RCB ने सबसे बड़ी बोली लगाकर मिचेल स्टार्क को खरीदा.जी हां, RCB ने स्टार्क को 18.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई. इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि मिनी ऑक्शन में स्टार्क पर लगने वाली बोली नया इतिहास रच सकती है.
गेराल्ड कोएत्ज़ी : जियो सिनेमा पर आयोजित हुए मॉक ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के युवा पेसर गेराल्ट कोएत्ज़ी रहे. दाएं हाथ के इस तेज और स्विंग बॉलर पर गुजरात टाइटंस ने 18 करोड़ रुपये की दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाई. आपको बता दें, इस युवा पेसर ने भारत में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन कर सभी फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी ओर खींचा था.
पैट कमिंस : मॉक ऑक्शन में तीसरी सबसे बड़ी बोली वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन पैट कमिंस के नाम पर लगी. कमिंस पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 17.50 करोड़ रुपये की आखिरी बोली लगाई. कमिंस दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने के साथ-साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.
शार्दुल ठाकुर : मॉक ऑक्शन में चौथे नंबर पर बिकने वाले खिलाड़ी का नाम शार्दुल ठाकुर है. वहीं, वह बतौर भारतीय सबसे महंगे बिके. पंजाब किंग्स ने शार्दुल ठाकुर को 14 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. शार्दुल सीम गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.
दिलशान मदुशंका: श्रीलंकाई पेसर दिलशान मदुशंका मॉक ऑक्शन में बिकने वाले 5वें सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस तेज गेंदबाज पर 10.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई है. टॉप-5 बोलियों पर गौर करें, तो सभी तेज गेंदबाज हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इस बार का ऑक्शन तेज गेंदबाजों के नाम रहने वाला है.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 Auction : कब कहां और कितने बजे से देख सकेंगे ऑक्शन? यहां मिलेगी हर छोटी-बड़ी डीटेल
Source : Sports Desk