IPL 2024 : आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी और पॉपुलर क्रिकेट लीग है. इस लीग में दुनियाभर से खिलाड़ी खेलने आते हैं और अपना करियर बनाते हैं. आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर खिलाड़ी अपनी नेशनल टीम में जगह बनाने में कामयाब हो जाते हैं. आईपीएल के ऑक्शन में खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात होती है. सभी टीमों ने आईपीएल 2024 की तैयारियां भी शुरू कर दी है. IPL के अगले सीजन के लिए दिसंबर 2023 में खिलाड़ियों नीलामी हो सकती है. इससे पहले टीमों की नजर दुनियाभर उन बेहतरीन खिलाड़ियों पर होगी जो उन्हें चैंपियन बनने में मदद कर सकें.
आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन में एक ऐसी खिलाड़ी की एंट्री होने वाली है जो अपने दम पर पूरा मैच पलट देगा. ऐसे में फ्रेंचाइजी इस खिलाड़ी को अपनी टीम में लेने के लिए पैसों की बरसात कर सकती हैं. हालांकि इस खिलाड़ी ने अब तक अपनी नेशनल टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 में LSG को छोड़ दूसरी टीम से खेलेंगे केएल राहुल! इस वजह से लेंगे बड़ा फैसला
दरअसल हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई युवा तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन की. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड में चल रहे 'The Hundred' लीग में ऐसी गेंदबाजी की, जिसे देख सब हैरान रह गए. 'द हंड्रेड' में मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के खिलाफ ओवल इनविंसिबल्स के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 20 गेंदें फेंकी जिसमें सिर्फ 1 रन दिए और 3 विकेट हासिल की. इस दौरान उन्होंने 19 गेंदों डॉट फेंकी. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
आईपीएल की ये टीमें लगा सकती हैं बोली
आईपीएल 2024 की ऑक्शन में स्पेंसर जॉनसन पर मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बड़ा दांव लगा सकती है. मुंबई के पास जसप्रीत बुमराह के अलावा और स्टार तेज गेंदबाज नहीं तो वहीं केकेआर के पास भी अब कोई बड़ा स्टार तेज गेंदबाज नहीं है. ऐसे में ये दोनों टीमें जॉनसन के ऊपर पैसों की बरसात कर सकती है.