IPL 2024 MS Dhoni: धोनी एक ऐसा नाम है जिसने ना सिर्फ इंडियन क्रिकेट टीम की तस्वीर बदल दी. बल्कि आईपीएल को भी एक अलग लेवल पर पहुंचा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स का ये महान कप्तान साल 2008 से ही धूम मचाते हुए नजर आ रहा है. 2008 की बात है जब धोनी को चेन्नई ने अपने साथ जोड़ा था. और कप्तान बना दिया था. तब किसी ने नहीं सोचा था कि आने वाले 16 सीजन तक इस कप्तान का राज चलेगा. आईपीएल के 16वें सीजन को भी धोनी ने शानदार तरीके से अपने नाम करने में सफलता हासिल की. धोनी 41 साल के हो चुके हैं और उनके संन्यास लेने की चर्चाएं हर तरफ हैं. ऐसा नहीं है कि 41 साल की ऐज में धोनी ही क्रिकेट खेल रहे और भी कई खिलाड़ी हैं जो उनसे भी ज्यादा क्रिकेट खेल चुके हैं. लेकिन कुछ ऐसी बातें हैं जिनको देखकर कहा जा सकता है कि धोनी आईपीएल 2024 नहीं खेलने जा रहे.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: विंडीज दौरे से वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटेगी टीम इंडिया, जानें कौन से 15 खिलाड़ी होंगे शामिल!
धोनी की फिटनेस
पहली समस्या है धोनी की फिटनेस. धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, ऐसे में 20 ओवर तक विकेट कीपिंग करना अब संभव होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. घुटने जवाब दे चुके हैं. ऑपरेशन भले ही हो गया है लेकिन नॉर्मल लाइफ जीना और क्रिकेट खेलना दोनों में बहुत अंतर है.
फेयरवेल किस बात की तरफ इशारा कर रही है
दूसरी बात है धोनी आईपीएल 2023 के दौरान कई मैदानों पर फेयरवेल लेते हुए नजर आए. धोनी शायद अपना मन बना चुके हैं कि उनके क्रिकेट करियर को अब विराम दिया जाए. इसके अलावा चेन्नई टीम के मैनेजमेंट को भी अभी इस बात की खबर नहीं है कि आईपीएल 2024 में धोनी होंगे या फिर नहीं. अगर धोनी खेलने का फैसला लेते तो टीम को इसके बारे में बताते ही.
यह भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 से पहले पाकिस्तान ने चली चाल, इन 4 देशों को भेजा निमंत्रण, जानें क्या है पूरा मामला
कुल मिलाकर पिक्चर तो यही कह रही है कि आईपीएल 2024 में हमें एक महान कप्तान खेलते हुए नजर नहीं आएगा. हालांकि ये धोनी है भाई. अपने बड़े-बड़े फैसलों से चौंका देते हैं. तो अब किस तरीके से धोनी अपने फ्यूचर की प्लानिंग करते हैं, ये तो आने वाले समय में वही बता पाएंगे.