IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस भी अपकमिंग सीजन में मजबूती से वापसी की तैयारी में है. दुबई में हुए मिनी ऑक्शन में उन्होंने अपनी टीम की कमजोरियों को दूर करते हुए खरीददारी की. एमआई पल्टन के पास 3 ऐसे धाकड़ तेज गेंदबाज हैं, जो IPL 2024 में फ्रेंचाइजी को ट्रॉफी जिताने में मदद कर सकते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही 3 तेज गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जो IPL 2024 में दे सकते हैं अहम योगदान...
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के पेस अटैक के लीडर हैं. वह 2013 से मुंबई का हिस्सा हैं. बुमराह की यॉर्कर और स्लोवर गेंदों का सामना करना किसी भी विपक्षी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है. ऐसे में IPL 2024 में भी फ्रेंचाइजी को बुमराह से इसी तरह के मैच विनिंग प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी, जिससे वह मुंबई को 6वीं ट्रॉफी जिताने में मदद कर सकेंगे.
दिलशान मधुशंका
मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन सीजन के लिए हुए मिनी ऑक्शन में श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका को 4.6 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा और पेस अटैक को मजबूत किया. वैसे तो ये मधुशंका का पहला आईपीएल सीजन होने वाला है, मगर उनके पास टी-20 क्रिकेट का अनुभव है, जो फ्रेंचाइजी के काफी काम आ सकता है और कहीं ना कहीं ये तेज गेंदबाज बुमराह के साथ मिलकर विपक्षी टीम की टेंशन बढ़ा सकता है.
ये भी पढ़ें : MS Dhoni : CSK में आकर कैसे बदल जाती है बल्लेबाजों की किस्मत? धोनी ने बताया...
Jason behrendroff
बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज Jason behrendorff भी शामिल हैं. जेसन को MI ने IPL 2023 में 75 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा हैं. हालांकि, इससे पहले 2019 से ये तेज गेंदबाज MI का ही हिस्सा था. अब तक मुंबई इंडियंस के लिए इस पेसर ने 17 मैच खेले हैं, जिसमें 29.05 के औसत से 19 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में अब वह जसप्रीत बुमराह, दिलशान मधुशंका के साथ मिलकर मुंबई इंडियंस के पेस अटैक को मजबूती देते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें : Ravindra Jadeja : लालच में पड़कर जडेजा ने तोड़ा था IPL का ये नियम, झेलना पड़ा था बैन
Source : Sports Desk