IPL Mumbai Indians Big 5 Players: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए प्लानिंग पर काम शुरू हो गया है. विश्व कप 2023 के बाद उम्मीद है कि इस साल के लिए मिनी ऑक्शन कराने पर विचार किया जाएगा. अभी बोर्ड फिलहाल विश्व कप की तैयारियों में बिजी है. खैर, मुंबई की टीम की बात करें तो इस टीम के लिए पिछले 3 सीजन बेहद ही खराब रहे हैं. टीम अब सभी पुरानी बातों को भूलकर इस आने वाले सीजन में खेलना चाहेगी. कोशिश करेगी कि चेन्नई को अपने से आगे ना जाने दिया जाए. आपको बताते हैं मुंबई के उन 5 प्लेयर्स के बारे में जो टीम में सबसे ज्यादा कमाई करते हैं.
यह भी पढ़ें: ICC ने काट लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के प्वॉइंट्स, WTC में दोनों टीमों को नुकसान, जानें क्या है वजह?
ये हैं टॉप 3 बल्लेबाज
मुंबई के लिए सबसे ज्यादा पैसे कैमरन ग्रीन (17.5 करोड़ रुपए) कमाते हैं. शानदार ऑलरउंडर हैं. इसके बाद बारी आती है कप्तान रोहित शर्मा की. जो 16 करोड़ रुपए में टीम के साथ जुड़े हुए हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से रोहित के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं, पर उम्मीद है कि आने वाले सीजन में रोहित कमबैक जरूर करेंगे.
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कमाल करना चाहेंगे ये बल्लेबाज
इसके बाद ईशान किशन 15.25 करोड़ रुपए), टिम डेविड (8.25 करोड़ रुपए) और पांचवें नंबर पर ब्रेविस 3 करोड़ रुपए में मुंबई के साथ जुड़े हैं. सभी प्लेयर्स की कोशिश यही होगी कि इस सीजन टीम के लिए पूरी जान के साथ खेलें. और वापस से नंबर एक टीम को बनाएं.
- 1. कैमरन ग्रीन (17.5 करोड़ रुपए)
- 2. रोहित शर्मा (16 करोड़ रुपए)
- 3. ईशान किशन 15.25 करोड़ रुपए)
- 4. टिम डेविड (8.25 करोड़ रुपए)
- 5. ब्रेविस (3 करोड़ रुपए)
Source : Sports Desk