IPL 2024 MI vs GT Opening Pair : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरू होने में कुछ ही वक्त बचा है. ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में अपकमिंग आईपीएल सीजन की चर्चा जोरों पर है. किसी भी टीम के स्कोर में सबसे अहम भूमिका उस टीम की ओपनिंग जोड़ी की होती है. यदि ओपनिंग अच्छी मिल जाए, तो देखा जाता है कि टीमें 200 प्लस का स्कोर भी बना लेती हैं, वरना 100 के अंदर भी ऑलआउट हो जाती हैं. ऐसे में आइए आपको आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की ओपनिंग जोड़ी के बारे में बताते हैं कि 24 मार्च को इन दोनों टीमों की ओर से पारी की शुरुआत करने कौन से खिलाड़ी उतर सकते हैं...
मुंबई इंडियंस के ओपनिंग जोड़ी
हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद मुंबई इंडियंस ने टीम की कमान भी उन्हीं को सौंप दी है. ऐसे में अब आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा खुद को हल्का महसूस करेंगे और वह खुलकर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं. अब यदि मुंबई की ओपनिंग जोड़ी की बात करें, तो रोहित शर्मा और विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं. ये जोड़ी अक्सर मुंबई को मजबूत शुरुआत देती है, जिसके बाद टीम बड़े टोटल तक पहुंच पाती है.
गुजरात टायटंस की ओपनिंग जोड़ी
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल एक सलामी बल्लेबाज हैं. यकीनन वह आईपीएल 2024 में भी गुजरात के लिए ओपनिंग करते नजर आएंगे. अब सवाल उठता है कि उनके साथ कौन उतरेगा? तो फ्रेंचाइजी रिद्धिमान साहा को ओपनिंग के लिए गिल के साथ भेज सकती है. साहा ने पिछले सीजन कमाल की बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. साहा ने 17 मैचों में 129.27 की स्ट्राइक रेट और 23.19 के औसत से 71 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-XI : रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस गोपाल, पीयूष चावला.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग-इलेवन : शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर) साईं सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राशिद खान, नूर अहमद, कार्तिक त्यागी, उमेश यादव.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 से पहले गुजरात टाइटंस को एक और झटका, स्टार बल्लेबाज नहीं खेलेगा अहम मैच
ये भी पढ़ें : 'मैं उनमें से नहीं हूं...' MS Dhoni ने IPL शुरू होने से पहले दिया बड़ा बयान
Source : Sports Desk