IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपना पांचवा खिताब जीता था. चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर चैंपियन बनी थी. वहीं, आईपीएल 2023 में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन जरूर अच्छा रहा और टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में क्वालीफायर तक का सफर तय किया था, लेकिन MI की टीम खिताब से चूक गई.
अब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल IPL 2024 में मुंबई की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. लंबे समय से टीम की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा को MI कप्तानी से हटा सकती है. मुंबई इंडियंस की टीम पिछले कुछ सालों से काफी संघर्ष करती दिख रही है. आईपीएल 2023 में Mumbai Indians ने प्लेऑफ में अपनी जगह जरूर बनाने में कामयाब हुई थी, लेकिन खिताब नहीं जीत पाई.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : कौन हैं Aniket Choudhary? रोहित-कोहली को शाहीन अफरीदी के खिलाफ कर रहे हैं तैयार
कप्तान Rohit Sharma ने भी आईपीएल 2023 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. पूरे 14 मैचों में सिर्फ 1 या 2 मैचों में ही उनके बल्ले से रन निकले थे. ऐसे में रोहित को मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 से पहले कप्तानी से हटा सकती है. MI के फैंस को यह हैरानी हो सकती है कि इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन रोहित शर्मा MI के कप्तान नहीं होंगे.
जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं नए कप्तान!
रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में जसप्रीत बुमराह को नया कप्तान बना सकती है. रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह इस वक्त Mumbai Indians के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से हैं. बुमराह टीम के स्टार तेज गेंदबाज भी हैं.
आयरलैंड दौरे पर बतौर कप्तान जीती सीरीज
हाल ही में जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी की है. जहां उन्होंने कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को 2-0 से सीरीज में जीत दिलाई. इस दौरान वह 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी बने.