Advertisment

तो क्या मुंबई फिर हारेगी IPL 2024, वजह है बड़ी, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

IPL 2024 Mumbai Indians: आईपीएल 2024 को शुरू होने में अभी समय बाकी है. लेकिन इससे पहले ही टीमों ने अपनी प्लानिंग पर काम करना शुरू कर दिया है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2024 mumbai indians may not win indian premier league 2024

ipl 2024 mumbai indians may not win indian premier league 2024( Photo Credit : Twitter)

IPL 2024 Mumbai Indians: आईपीएल 2024 को शुरू होने में अभी समय बाकी है. लेकिन इससे पहले ही टीमों ने अपनी प्लानिंग पर काम करना शुरू कर दिया है. कई टीमें बड़े बदलाव के साथ अगले सीजन हमें देखने को मिल सकती है. उम्मीद करते हैं पंजाब, दिल्ली, लखनऊ के साथ आरसीबी की टीम पहली बार आईपीएल खिताब अपने नाम करने में सफल रहेंगी. इसके लिए सभी टीमों को काफी मेहनत करने की जरूरत है. चलिए बात करते हैं आईपीएल की सफलतम टीमों में शामिल मुंबई इंडियंस के बारे में.

Advertisment

ये भी पढ़ें : Rinku Singh Net Worth : KKR देता है मामूली सी सैलरी, लग्जरी के नाम पर है सिर्फ एक कार

साल 2020 के बाद से हो रहा है सब उल्टा

जैसा आप जानते हैं कि साल 2020 के बाद से इस टीम के दिन एकदम उल्टे हो गए हैं. टीम ने आखिरी आईपीएल 2020 में जीता था, उसके बाद से लगातार निचले क्रम पर आती रही है. फैंस उम्मीद कर रहे थे कि आईपीएल 2024 में फिर सब ठीक होगा, टीम वापस से जीत की पटरी पर आएगी लेकिन अगर आपको एक आंकड़ा बताएंगे, तो फिर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि हो सकता है आईपीएल 2024 भी टीम के लिए पिछले सीजन जैसा ही जा सकता है.

Advertisment

ये भी पढ़ें : ऑडी एंडोर्समेंट से विराट ने खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य! रोज खरीद सकते हैं बंगला-गाड़ी

आईपीएल 2024 में नहीं सुधरने वाले हालत

दरअसल मुंबई ने अभी तक जितनी बार भी आईपीएल अपने नाम किए हैं, अगर साल 2020 के सीजन को छोड़ दिया जाए तो सभी ऑड नंबर के साल में आईपीएल मुंबई ने अपने नाम किए हैं. मुंबई ने साल 2013 2015, 2017 और 2019 में आईपीएल जीते थे. यानी अब अगले सीजन में 2024 नंबर है, यानी इवेन नंबर. तो हो सकता है कि मुंबई के लिए समस्या जस की तस बनी रहे.

Advertisment

Source : Sports Desk

IPL 2024 ipl-updates indian premier league update ipl-news indian-premier-league-2024 indian premier league
Advertisment
Advertisment