Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad Dream11 Prediction : मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 55वां मुकाबला खेला जाएगा. एक ओर जहां, हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई की टीम लगभग प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. वहीं, हैदराबाद के पास जीतकर आगे बढ़ने का मौका है. मुंबई अपने घरेलू दर्शकों को जीत का तौहफा देना चाहेगी. ऐसे में ये मैच कांटे की टक्कर वाला होना तय है. अब यदि आप इस हाईवोल्टेज मुकाबले में फैंटसी टीम बनाना चाहते हैं, तो यहां कुछ खिलाड़ियों के सुझाव हैं, जो आपको सोमवार के मैच में बड़े ईनाम दिलाने में मदद कर सकते हैं...
कैसी होगी वानखेड़े स्टेडियम की पिच?
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला खेला जाने वाला है. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वानखेड़े स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. अब यदि, वानखेड़े की पिच की बात करें, तो हर कोई ये बात अच्छी तरह जानता है कि इस पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है. यहां पर गेंद बल्ले पर काफी अच्छी तरह आती है. इतना ही नहीं छोटी बाउंड्री होने के चलते बल्लेबाज जमकर रन बटोरते हैं. इस मैदान पर आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगे हैं. इसके अलावा, वानखेड़े में स्पिनर्स की काफी पिटाई होती है. हालांकि तेज गेंदबाज कारगर साबित होते हैं.
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ड्रीम11 टीम (Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad Dream11 Prediction)
कप्तान : ट्रैविस हेड
उपकप्तान : सूर्यकुमार यादव
विकेटकीपर : हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन
बल्लेबाज : रोहित शर्मा, ट्रैविस हेड, सूर्यकुमार यादव
ऑलराउंडर : अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, शाहबाज अहमद
गेंदबाज : जसप्रीत बुमराह, टी नटराजन, गेराल्ड कोएत्जी.
Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad Head to Head
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में अब तक 22 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें 10 मैच हैदराबाद ने जीते हैं, तो वहीं 12 मुकाबले मुंबई ने अपने नाम किए हैं. अब मुंबई और हैदराबाद की टीमें 23वीं बार आमने सामने आएंगी. हेड टू हेड कुछ हद तक मुंबई के पक्ष में है, लेकिन इस सीजन अब तक हैदराबाद ने मुंबई से बेहतर खेल दिखाया है. ऐसे में सोमवार को आपके हफ्ते की शुरुआत एक धमाकेदार मैच के साथ होना तय है.
ये भी पढ़ें : Ajinkya Rahane : अपनी ही शादी में जिंदगी की सबसे बड़ी गलती कर बैठे अजिंक्य रहाणे, खुद बताया पूरा किस्सा
Source : Sports Desk